SA vs WI, T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका की टीम दो जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही कैरिबियाई दौरे पर है. वेस्टइंडीज की टीम ने आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले कप्तान रोवमैन पॉवेल के बिना ही घर में साउथ अफ्रीका को ढेर कर डाला. पॉवेल अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम से जुड़ नहीं सके हैं और उनकी जगह कप्तानी करने वाले ब्रैंडन किंग ने टीम को अच्छे से संभाल रखा है. जमैका में होने वाले पहले टी20 के बाद वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में 16 रन से धूल चटाई और तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर डाला.
गुडाकेश मोती ने पलटी बाजी
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने 81 रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई. तभी डी कॉक 17 गेंदों में तेज तर्रार अंदाज से चार चौके और चार छक्के से 41 रन बनाकर चलते बने. जबकि हेंड्रिक्स ने भी 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 34 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 5.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे. लेकिन जैसे ही बाद में स्पिनर गुडाकेश मोती आए तो उन्होंने बाजी पलट डाली. मोती ने साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और तीन विकेट लेकर उनकी टीम को हार की तरफ धकेल दिया. साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे 16 रन से हार झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज के लिए 3 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट मोती ने जबकि एक-एक विकेट रोस्टन चेस, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने लिया.