Asia Cup Final Ind vs SL: श्रीलंका को 50 रन पर ढेर कर भारत 8वीं बार बना एशिया कप चैंपियन, 10 विकेट की जीत पर चढ़ा सिराज की सुनामी का रंग

Asia Cup Final Ind vs SL: श्रीलंका को 50 रन पर ढेर कर भारत 8वीं बार बना एशिया कप चैंपियन, 10 विकेट की जीत पर चढ़ा सिराज की सुनामी का रंग

Highlights:

भारत ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेट से श्रीलंका को रौंदाभारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाएश्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन ही बना सकी

एशिया कप 2023 के फाइनल (Asia Cup Final Team India Won) में भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को एकतरफा अंदाज से 10 विकेटों से बुरी तरह हराया. इसके साथ ही भारत ने 1984 से खेले जाने वाले एशिया कप पर रिकॉर्ड 8वीं बार कब्ज़ा जमाया. भारत के लिए तेज गेंदबाजी में सिराज (Mohammed Siraj) ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जिससे श्रीलंका की टीम महज 50 रनों पर सिमट गई थी. छोटे 51 रनों के लक्ष्य का शुभमन गिल और इशान किशन ने आसानी से पीछा किया और भारत को 10 विकेट से 263 गेंदों पहले वनडे की सबसे बड़ी जीत दिला डाली. एशिया कप 2023 खिताब पर धमाकेदार अंदाज से कब्ज़ा करने के साथ ही टीम इंडिया ने 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए मजबूत दावा पेश कर दिया है.  

 

गिल और इशान ने ही दिला डाली जीत 


श्रीलंका के सामने 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा नहीं आए. उन्होंने अपनी जगह इशान किशन को मौका दिया. इशान और गिल की जोड़ी ने श्रीलंका के छोटे 51 रनों के लक्ष्य के आगे दमदार शुरुआत करे हुए भारत को 6.1 ओवर यानि 263 गेंद पहले जीत दिला डाली. भारत के लिए गिल 27 रन तो इशान किशन 23 रन बनाकर नाबद रहे. जबकि श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका.

 


बुमराह ने की शुरुआत 


मैच में इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर कोलंबो के मैदान में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, सिराज और हार्दिक पंड्या ने कोलंबो के मैदान में कहर बरपाकर श्रीलंका को सिर्फ 50 रनों में ही ढेर कर डाला. भारत के लिए पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका और मैच की तीसरी ही गेंद पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा दो गेंद खेलकर शून्य पर चलते बने. इसके बाद पारी के चौथे ओवर में सिराज ने जो किया वह करिश्मा बन गया.

 

 

एक ओवर में सिराज ने चटकाए 4 विकेट 


पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए सिराज ने पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (दो रन) फिर तीसरी और चौथी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (शून्य) व चरित असलंका (शून्य) का शिकार किया लेकिन हैट्रिक नहीं ले सके.  हालांकि अंतिम गेंद पर धनंजय डा सिल्वा (4 रन) को चलता करके चौथे ओवर में अपनी 6 गेंदों में श्रीलंका को चार झटके दे डाले. जबकि इसके बाद पारी के 6वें ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को शून्य पर पवेलियन की राह दिखाते हुए चार रन देकर 5 विकेट हॉल पूरा कर डाला. इस तरह श्रीलंका के 12 रन के स्कोर तक 6 बल्लेबाज पवेलियन चले गए थे. जिसके साथ ही उनके नाम एक ख़ास रिकॉर्ड जुड़ गया.

 

पुरुषों की एक वनडे पारी में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज :-

 

16 गेंद - चमिंडा वास बनाम बांग्लादेश, 2003
16 गेंद - मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका, 2023
20 गेंद - टिम वान डेर गुगटेन बनाम कनाडा, 2013
21 गेंदें - उस्मान खान बनाम श्रीलंका, 2017

 

50 रन ही बना सकी श्रीलंका

 
12 रन पर 6 विकेट खोने के बाद अंत में श्रीलंका के दुशन हेमंता ने 15 गेंदों में एक चौके से 13 रन की नाबाद पारी जरूर खेली. लेकिन हार्दिक पंड्या ने 16वें ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी का अंत कर डाला. जिससे श्रीलंका की टीम 50 ओवरों के मैच में 15.2 ओवर तक 50 रनों में ही सिमट गई. भारत के लिए 7 ओवर में एक मेडन के साथ 21 रन देकर 6 विकेट सिराज ने जबकि तीन विकेट हार्दिक पंड्या ने चटकाए. कुलदीप यादव सिर्फ एक ही ओवर कर सके.

 

पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें :-
 

50 - कोलंबो में श्रीलंका, 2023 (वनडे)
58 - ढाका में बांग्लादेश, 2014 (वनडे)
62 - न्यूजीलैंड, मुंबई, 2021 (टेस्ट)
65 - हरारे में जिम्बाब्वे, 2005 (वनडे)
66 - न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023 (T20I)

 

ये भी पढ़ें :- 
 Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री

IND vs SL: तीसरी मंजिल पर खड़े होकर गिल ने ऐसा क्‍या करने को कहा, रोहित बोल पड़े- पागल है क्या, मेरे से नहीं होगा?