Under-19 World Cup : 156 रनों के चेज में नसीम शाह के छोटे भाई के पंजे से बांग्लादेश ढेर, 5 रन की रोमांचक जीत से पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल

Under-19 World Cup : 156 रनों के चेज में नसीम शाह के छोटे भाई के पंजे से बांग्लादेश ढेर, 5 रन की रोमांचक जीत से पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मैच के दौरान विकेट का जश्न मनाते उबैद शाह

Story Highlights:

Under-19 World Cup, Pak vs Ban : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरायाUnder-19 World Cup, Pak vs Ban : उबैद की कहर गेंदबाजी से सेमीफाइनल पहुंची पाकिस्तान

Under-19 World Cup, Pak vs Ban : अंडर-19 वर्ल्ड कप में नसीम शाह के छोटे भाई उबैद शाह ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा डाला. जिससे पाकिस्तान ने 155 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 150 रन पर ढेर करके 5 रन की करीबी जीत से सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर डाला. पाकिस्तान के लिए उबैद शाह ने 10 ओवर के स्पेल में 44 रन देकर 5 विकेट लेने के साथ पंजा खोला. जबकि बाकी काम अली राजा ने तीन विकेट लेकर कर डाला. बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान के सामने 156 रनों के चेज को 38.1 ओवर में हासिल करना था लेकिन उनकी टीम जीत के काफी करीब 35.5 ओवरों में 150 रन ही बना सकी और 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान का सामना सेमीफाइनल में आठ फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा. 

155 पर सिमटी पाकिस्तान 

 

सुपर सिक्स स्टेज के अंतिम मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बेनोनी के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही. 37 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका शमील हुसैन (19) के रूप में लगा. जबकि इसके बाद देखते ही देखते पाकिस्तान के 87 रन पर पांच विकेट गिर गए. यानि 50 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 5 विकेट गिरे. हालांकि इसके बाद नंबर-सात पर आने वाले अली असफंद ने जरूर पारी संभालना चाहा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए और पाकिस्तान की टीम 155 रन पर ही ढेर हो गई. उनकी टीम से 40 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से सबसे अधिक 34 रन अली असफंद ही बना सके. जबकि बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक चार-चार विकेट रोहनात दुल्लाह बोरसन और शेख पावेज़ जिबोन ने चटकाए.

 

 

रोमांचक मोड़ पर जीता पाकिस्तान 

 

77 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद 83 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को छठवां झटका लगा. लेकिन इसके बाद  मोहम्मद शाहीब जेम्स और कप्तान महफूजुर रहमान के बीच सातवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हुई. तभी जेम्स 43 गेंदों में तीन चौके से 26 रन बनाकर उबैद शाह का पांचवां शिकार बन गए. अब बांग्लादेश की टीम जीत से सिर्फ 33 रन दूर रह गई थी. तभी बांग्लादेश के कप्तान महफूजुर रहमान 30 गेंदों में एक चौके से 13 रन बनाकर अली राजा का शिकार बन गए. इसके बाद बांग्लादेश की टीम के लिए चार विकेट लेने वाले रोहनत दुल्लाह बोरसन 24 गेंदों में एक छक्के से 21 रन पर नाबाद खेल रहे थे और टीम को जब जीत के लिए सिर्फ 5 रन की दरकार थी. तभी जीशान ने नंबर-11 के बल्लेबाज मारुफ़ मिर्जा (4 रन) को बोल्ड करके पाकिस्तान को 5 रन से जीत दिला डाली. जिससे बांग्लादेश की टीम 35.5 ओवरों में 150 रन ही बना सकी और उसे 5 रन की करीबी हार से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 5 विकेट उबैद शाह ने जबकि तीन विकेट अली राजा ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

India A vs England Lions : शुभमन गिल के साथी ने शतक से इंग्लैंड को खदेड़ा, 403 रन का टारगेट देकर जीत से 8 कदम दूर इंडिया

IND vs ENG: बुमराह की टांग तोड़ने वाली यॉर्कर का शिकार हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, रफ्तार इतनी तेज, बाहर आ गए दोनों स्टम्प्स, VIDEO
IND vs ENG: सौरव गांगुली ने टर्निंग पिचों को लेकर कही चुभने वाली बात, बोले- 6-7 साल से घर पर हमारी बैटिंग…