Virat Kohli : 500वां मैच खेलते ही इस मामले में दुनिया जीत लेंगे विराट कोहली, पोंटिंग, सचिन और द्रविड़ सब छूट जाएंगे पीछे

 Virat Kohli : 500वां मैच खेलते ही इस मामले में दुनिया जीत लेंगे विराट कोहली, पोंटिंग, सचिन और द्रविड़ सब छूट जाएंगे पीछे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli, 500th Match) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं. कोहली के लिए ये मैच काफी खास है क्योंकि ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच होगा. इस तरह विराट कोहली जैसे ही टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाकर मैदान में कदम रखेंगे. उसी पल वह एक ख़ास मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़ सबसे आगे निकल जाएंगे.

 

सबसे आगे होंगे कोहली


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो अभी तक सिर्फ 9 खिलाड़ी ही क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट (टेस्ट, टी20 और वनडे) मिलाकर 500 या उससे अधिक मैच खेल चुके हैं. जिसमें 500 अंतरराष्ट्रीय मैच तक सबसे अधिक रन बनाने के मामले में बात करें तो अभी रिकी पोंटिंग सबसे आगे चल रहे हैं. जबकि उनके बाद साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस का नाम शामिल हैं. लेकिन कोहली इन सभी बल्लेबाजों से 499 मैचों में ही सबसे अधिक रन बना चुके हैं. इस तरह वह जैसे ही 500वां मैच खेलेंगे तो बिना बल्लेबाजी किए ही 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

 

500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं :-

 

रिकी पोंटिंग - 500 मैच, 25035 रन,  47.95 औसत,  68 शतक 
सचिन तेंदुलकर -  500 मैच,  24874 रन, 48.48 औसत, 75 शतक 
जैक्स कैलिस -  500 मैच,  24799 रन, 50.28 औसत, 60 शतक 
राहुल द्रविड़ -  500 मैच,  23607 रन,   45.57 औसत,  47 शतक 
कुमार संगाकारा -  500 मैच,  22592 रन,   44.73 औसत,   47 शतक 
महेला जयवर्धने -  500 मैच,  20223 रन,   40.21 औसत,   44 शतक 
सनथ जयसूर्या -  500 मैच,  18889 रन,   35.57 औसत,   39 शतक 
एमएस धोनी -  500 मैच,  16330 रन,   45.11 औसत,  16 शतक 
शाहिद अफरीदी -  500 मैच,  10889 रन,   24.32 औसत,   11 शतक 
विराट कोहली -  499*, 25461* रन,   53.48 75 औसत,  75 शतक

 

कोहली ऐसा करने वाले बनेंगे चौथे भारतीय 


इस तरह कोहली के नाम 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ही सबसे अधिक रन है. जिसके चलते 500वें मैच में आते ही वह इतिहास रच देंगे. जबकि भारत के लिए 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी के बाद वह चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कहां होगा मैच, सामने आई बड़ी अपडेट

अजीत अगरकर जाएंगे वेस्ट इंडीज, रोहित-द्रविड़ के साथ वर्ल्ड कप 2023 की बनाएंगे रणनीति, 20 खिलाड़ी होंगे फाइनल!