MI vs RCB : विराट कोहली का सबसे बड़ा डर मुंबई के खिलाफ मैच से पहले आया बाहर, कहा - मूर्ख जैसा महसूस होता है जब भी...

MI vs RCB : विराट कोहली का सबसे बड़ा डर मुंबई के खिलाफ मैच से पहले आया बाहर, कहा - मूर्ख जैसा महसूस होता है जब भी...
आईपीएल 2024 सीजन के एक मैच में आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ बैटिंग के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

MI vs RCB, Virat Kohli : मुंबई का आरसीबी से कड़ा मुकाबला

MI vs RCB, Virat Kohli : पिछले मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली से होंगी उम्मीदें

MI vs RCB, Virat Kohli : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. कोहली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक जमाया. लेकिन इसक बावजूद उनकी टीम आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा तो सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी नाराजगी जाहिर की थी. अब आरसीबी का मुकाबला 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होना है. इससे पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा डर सामने आया और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला.


विराट कोहली ने क्या कहा ?

 

दरअसल, विराट कोहली को मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी के सामने खेलने से नहीं बल्कि आईपीएल में फ्लाइट से ट्रेवल करने के दौरान होने वाले लगने वाले सबसे बड़े डर को लेकर आरसीबी के एक पोडकास्ट में बयान दिया है. कोहली ने आरसीबी के पॉडकास्ट के रिलीज किए गए ट्रेलर में बातचीत के दौरान कहा,

फ्लाइट में जब भी टर्बुलेंस आता है तो मुझे सबसे ज्यादा डर लगता है. ऐसा लगता है जैसे कि मैं कोई मूर्ख हूं और जब भी खराब टर्बुलेंस होता है तो मैं पूरे प्लेन में पहला बंदा होता हूं, जो सीट के दोनों साइड को कस के पकड़ता होगा. ऐसा लगता है जैसे कि अब मैं गया.

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs GT : 11 गेंद में 22 रन ठोक गुजरात को विजयी बनाने वाले राहुल तेवतिया का बड़ा खुलासा, कहा - जीत का लक्ष्य नहीं था क्योंकि…

IPL Bad Boy : विराट कोहली की RCB से खेलते हुए गया जेल, शराब की लत से तबाह हुआ करियर, बीमारी से हारने वाला जानें कौन है ये बैड बॉय?

T20 World Cup 2024 में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? इशान किशन या जितेश नहीं पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर