आईपीएल 2023 (IPL 2023) खत्म हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में अब टीम इंडिया का पूरा फोकस इंटरनेशनल क्रिकेट पर शिफ्ट हो चुका है. भारतीय टीम लंदन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेलने पहुंच चुकी है. टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है. WTC फाइनल का आयोजन 7 जून से 11 जून के बीच होना है. ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी इस फाइनल के लिए पहुंच चुके हैं. वहीं पैट कमिंस एंड कंपनी भी इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.
जमकर अभ्यास करते देखे गए विराट
बैटिंग सुपरस्टार विराट कोहली अभ्यास सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वो पहले बैच में ओवल पहुंचे थे. जबकि दूसरे बैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड पहुंचे. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस फाइनल से इसलिए नाम वापस ले लिया क्योंकि जून के पहले हफ्ते में उनकी शादी है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला. 21 साल के जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है.
बता दें कि जायसवाल उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाया था. आईपीएल में इस साल जायसवाल अनकैप्ड भारतीय के रूप में खेले और बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि अब उन्हें भविष्य का सितारा कहा जा रहा है. 14 मैचों में जायसवाल ने 625 रन ठोके. वहीं उन्होंने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ी जो उन्होंने केकेआर के खिलाफ सिर्फ 13 गेंद पर पूरी की. हालांकि ये अभी कंफर्म नहीं है कि उन्हें wtc फाइनल में मौका मिलेगा या नहीं क्योंकि 15 सदस्यीय टीम में वो एक स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर गए हैं.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान 2023 वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा या नहीं? जवाब ढूंढ़ने ICC के अधिकारी लाहौर पहुंचे
अजिंक्य रहाणे ने 172 मैच खेलकर जीती IPL ट्रॉफी, जानिए कौनसे खिलाड़ी हैं जो 100 से ज्यादा मैच खेलकर भी हैं खाली हाथ