IPL 2024, Virat Kohli : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली जमकर रन बरसा रहे हैं. वह अभी तक आरसीबी के लिए इस सीजन के पांच मैचों में 316 रन ठोक चुके हैं, जिससे ऑरेंज कैप पर कोहली ने कब्जा जमा रखा है. इस दौरान विराट कोहली एशियन पेंट्स के एक इवेंट में गए और वहां पर दिल खोल के बातें कह डाली. जिसमें कोहली ने टीम इंडिया के तीन धाकड़ खिलाड़ियों को सबसे शरारती बताया.
विराट कोहली ने किसके-किसके लिए नाम ?
विराट कोहली ने इवेंट में तीन शरारती खिलाड़ियों के नाम बताते हुए कहा,
देखिये सबसे ज्यादा शरारती तो युजवेंद्र चहल है. वह अलग ही बंदा है. मेरे ख्याल से वह इस इवेंट के भी इधर या उधर रील बना रहा होगा या फिर ये वीडियो पोस्ट कर देगा. वो बहुत ज्यादा फनी बंदा है. उसके बाद कुलदीप यादव और फिर सूर्यकुमार यादव भी काफी शरारती हैं. बाकी टीम इंडिया में इन दिनों जितने भी यंग प्लेयर्स आ रहे हैं. सभी चटपटे लड़के हैं और सबका अपना ही अंदाज है. सब मजे में रहते हैं.
ये भी पढ़ें :-