एमएस धोनी आरसीबी का कप्तान होता तो तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जिता देता, वसीम अकरम ने कही तगड़ी बात
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान होते तो अब तक तीन बार टीम को चैंपियन बना देते.
Sun - 07 May 2023

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान होते तो अब तक तीन बार टीम को चैंपियन बना देते. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया. आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक आरसीबी अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. उसने तीन बार फाइनल खेला है मगर हर बार हार का सामना करना पड़ा. इस टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, अनिल कुम्बले, डेनियल वेटोरी जैसे दिग्गज खेल चुके हैं. आईपीएल नहीं जीत पाने के बावजूद आरसीबी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. टीम को काफी पसंद किया जाता है और इसके मुकाबले देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है.
दुनियाक के धाकड़ गेंदबाज रहे अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में पूछा गया कि अगर धोनी आरसीबी के कप्तान होते तो क्या होता? उन्होंने जवाब दिया, 'आरसीबी तीन दफा ट्रॉफी जीत चुका होता अभी तक. उनके पास फैंस का काफी सपोर्ट है और आधुनिक जमाने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली उनके पास हैं. आईपीएल की शुरुआत से वह आरसीबी के साथ है. लेकिन बदकिस्मती से उन्होंने कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. धोनी होता तो इनको जीता चुका होता.'

जब अकरम से पूछा गया कि आरसीबी के कप्तान रहते हुए विराट कहां पर पीछे रह गए तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह कहां पीछे रहा. वह काफी मेहनती लड़का है. हो सकता है वह भारतीय क्रिकेट पर काफी ध्यान दे रहा था और आईपीएल में कप्तानी कभी-कभी आपके लिए बोझ बन जाती है. इसलिए वह जहां है बेहतर है. वह काफी अच्छा काम कर रहा है और लग रहा है कि खेल का आनंद ले रहा है.'
अकरम ने आगे कहा कि कप्तानी एक आदत होती है और धोनी ऐसे शख्स हैं जो अपनी टीम के साथियों को प्रेरित करते हैं और उनमें भरोसा जगाते हैं. उन्होंने कहा, 'और अगर हम धोनी की बात करें तो उसके पास आदत है. क्योंकि कप्तानी एक आदत है. यहां तक कि विराट ने भी इसे अपनाया. वह अंदर से शांत है और अपने चेहरे से कुछ झलकने नहीं देता. लेकिन खिलाड़ी उसके बारे में जानते हैं. इसलिए धोनी एक ऐसा कप्तान है जो अपने खिलाड़ियों में भरोसा जगाता है.'
ये भी पढ़ें
रोहित को अपना नाम बदलकर 'नो हिट शर्मा' रख लेना चाहिए, दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान
GT vs LSG : बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के सामने पहली बार कप्तानी करने उतरे हार्दिक हो गए भावुक, कहा - पिता जी को...
Virat Kohli : कोहली की धीमी बल्लेबाजी से हारी RCB तो बरसे दिग्गज, पोंटिंग के बाद मूडी ने कहा - 'अब एंकर रोल की जरूरत नहीं'