टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट कोहली ने अब तक टूर्नामेंट में 1, 4,0, 24, 37 और 0 बनाए हैं. ऐसे में उनके लिए ये टूर्नामेंट बेहद खराब जा रहा है. छोटे फॉर्मेट में वो अब तक पांच वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोहली इतनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप में 60 से ऊपर औसत है और वो ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड को सता रही है विराट की चिंता
हालांकि कोहली की खराब फॉर्म से इंग्लैंड की टीम चिंता में है. इंग्लैंड के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने कहा है कि कोहली क्या डैमेज कर सकते हैं. ये बात हम अच्छे से जानते हैं. विराट ने अपनी क्लास दिखाई है. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए हमने तैयारी की है. हमें पता है वो कैसे खेलते हैं और हम ये भी जानते हैं कि वो कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. उनके पास अपनी अलग स्किल है.
कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में ही रहें: मॉट
मॉट ने कोहली को क्लास खिलाड़ी बताया और कहा कि टूर्नामेंट में भारत- इंग्लैंड की अब तक टक्कर नहीं हुई है. ऐसे में ये खिलाड़ी बड़े मैचों का खिलाड़ी है. हम अब उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली ज्यादा कमाल न दिखाएं. उन्होंने अब तक जो किया है हम चाहते हैं कि वो अभी भी वैसा ही करेंगे. बता दें कि इंग्लैंड की टीम को ये चिंता सता रही है कि कहीं विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ धांसू खेल न दिखाएं.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी