Who is Will Jacks : कौन है विल जैक्स? जिसके आईपीएल डेब्यू पर विराट कोहली ने पहनाई कैप, T20 में 4130 रन ठोक चुका है ये धुरंधर

Who is Will Jacks : कौन है विल जैक्स? जिसके आईपीएल डेब्यू पर विराट कोहली ने पहनाई कैप, T20 में 4130 रन ठोक चुका है ये धुरंधर
आईपीएल 2024 में मुंबई के खिलाफ डेब्यू से पहले विल जैक्स

Story Highlights:

MI vs RCB, Who is Will Jacks : कौन है RCB से डेब्यू करने वाले विल जैक्स ?

MI vs RCB, Who is Will Jacks : विल जैक्स पर आरसीबी ने कितने करोड़ बरसाए

MI vs RCB, Who is Will Jacks : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया. आरसीबी ने कैमरन ग्रीन को बाहर करते हुए विल जैक्स को आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया. जैक्स को आरसीबी के सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली ने डेब्यू कैप पहनाई तो उसके बाद से सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है विल जैक्स? हालांकि विल जैक्स आरसीबी के लिए खेलने वाले 163वें खिलाड़ी बने और आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक खिलाड़ी आरसीबी के लिए डेब्यू कर चुके हैं. इसके बाद 156 खिलाड़ी दिल्ली की टीम से आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं. 

विल जैक्स पर आरसीबी ने बरसाए थे करोड़ों 


विल जैक्स को आईपीएल 2024 ऑक्शन में आरसीबी ने करोड़ों का दांव खेला और इस प्लेयर को 3.2 करोड़ की रकम से टीम में जोड़ा. कैमरन ग्रीन जब आरसीबी के लिए पहले पांच मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर सके तो उनकी जगह विल जैक्स को मौका दिया गया है. विल जैक्स दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं तो दाएं हाथ से तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस के समय बताया कि विल जैक्स नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लगातार खेलते-खेलते थका, IPL के डेढ़ करोड़ को मारी लात, अब किया दर्दभरा खुलासा- भारत में रहना आसान नहीं

IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह का चौंकाने वाला खुलासा! भारत नहीं बल्कि कनाडा के लिए खेलने का बनाया था प्लान, जानें कैसे मुंबई इंडियंस ने उन्हें रोका?
विराट और रोहित शर्मा साथ बैठकर इस बात पर जताते हैं अफसोस, कोहली बोले- आज कोई इतना...