WPL 2023: 5 गेंदों पर गुजरात ने पलटी बाजी, रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हारी दिल्ली, गार्डनर-वोल्वार्ट का पचासा

WPL 2023: 5 गेंदों पर गुजरात ने पलटी बाजी, रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हारी दिल्ली, गार्डनर-वोल्वार्ट का पचासा

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है. रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हरा दिया. 17वें ओवर के बाद दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंद पर 20 रन बनाने थे और टीम के पास दो विकेट बचे थे लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर किम गार्थ ने अरुणधति रेड्डी को पवेलियन भेज पूरा खेल बिगाड़ दिया. इसके बाद भी दिल्ली के हाथों में मैचा था. दिल्ली को 12 गेंद पर 13 रन बनाने थे लेकिन  19वें ओवर की चौथी गेंद पर पूनम राउत का विकेट गिरते ही दिल्ली के हाथों से ये मैच निकल गया और पूरी टीम 136 पर ऑलआउट हो गई. गुजरात की तरफ से किम गार्थ ने 2, तनुजा कंवर ने 2 और एश्ले गार्डनर ने 2 विकेट अपने नाम किए.

 

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 4 जीत और 2 हार के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है. जबकि 2 जीत और 4 हार के साथ गुजरात चौथे नंबर पर है.

 

दिल्ली की बड़ी बल्लेबाज रहीं फेल


दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरे ओवर में ही एक बार फिर तेजी से रन बनाने के चक्कर में शेफाली 8 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गईं. हालांकि एलिस कैप्सी ने क्रीज पर आकर लेनिंग का कुछ हद तक साथ दिया. लेकिन 18 रन बनाकर लेनिंग राणा के चंगुल में फंस गई. टीम को इसी ओवर में एक और बड़ा झटका उस वक्त लगा जब एलिस कैप्सी 22 रन बनाकर रनआउट हो गईं. वो 11 गेंद पर तेजी से 22 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. टीम के लिए बड़ा झटका तब था जब जेमिमा रोड्रिग्स भी मात्र 1 रन बनाकर किम गार्थ का शिकार हो गईं. मारिजान कैप ने पारी को संभाला और 29 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को 81 तक ले गई लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते चले गए. अंत में अरुणधति रेड्डी जब तक क्रीज पर थीं ऐसा लग रहा था कि टीम जीत हासिल कर लेगी लेकिन गार्थ ने 25 रन पर रेड्डी का विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. इस तरह पूरी टीम 136 रन पर आउट हो गई.

 

 


 

वोल्वार्ट- गार्डनर के अर्धशतक से जीता गुजरात

 

लौरा वोल्वार्ट और एश्ले गार्डनर के अर्धशतक की मदद से गुजरात जायंट्स ने धीमी शुरुआत से उबरकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच में गुरुवार को यहां चार विकेट पर 147 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. वोल्वॉर्ट ने 45 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. गार्डनर ने 33 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इनके अलावा हरलीन देओल ने 33 गेंदों पर 31 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से जेस जोनासेन ने 38 रन देकर दो विकेट लिये.

 

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में सोफिया डंकले (चार) का विकेट गंवाकर 32 रन बनाए. डंकले ने मारिजान कैप के पहले ओवर में ही मिड ऑन पर आसान कैच दे दिया था. दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. वोल्वार्ट और हरलीन ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए उन्होंने 53 गेंदे खेली. जोनासेन ने हरलीन को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी. गार्डनर के क्रीज पर उतरने के बाद रन गति तेज हुई और वोल्वार्ट ने भी तेजी दिखाई. दक्षिण अफ्रीका की इस बल्लेबाज ने 16वें ओवर में जॉनासन पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया, जिससे टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचा. वोल्वार्ट ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

 

अरुंधति रेड्डी ने वोल्वार्ट को बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया. गार्डनर ने अगले ओवर में जोनासेन पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
 

ये भी पढ़ें:

शेन वॉर्न ने जिसे बताया था बेहद खराब अंपायर उसने 435 मैचों बाद लिया संन्यास, 7 वर्ल्ड कप का रह चुका है हिस्सा

IND vs AUS: WTC फाइनल खेलने को लेकर हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मैं टेस्ट क्रिकेट..