ICC Test Player Rankings: यशस्‍वी जायसवाल की लंबी छलांग, लगातार दो डबल सेंचुरी लगाकर करियर की बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का भी बदला स्थान

ICC Test Player Rankings: यशस्‍वी जायसवाल की लंबी छलांग, लगातार दो डबल सेंचुरी लगाकर करियर की बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे,  ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का भी बदला स्थान
जायसवाल ने विशाखापतनम और राजकोट में दोहरा शतक ठोका था

Highlights:

Yashasvi Jaiswal test Ranking: यशस्‍वी जायसवाल को 14 स्‍थान का फायदा हुआ है

India vs England: जायसवाल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे

Yashasvi Jaiswal, ICC test ranking: यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लगातार दो डबल सेंचुरी के दम पर आईसीसी मैंस टेस्‍ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगा ली है. उन्‍होंने करियर की बेस्‍ट रेटिंग भी हासिल कर ली है. जायसवाल ने विशाखापतनम के बाद राजकोट में भी इंग्‍लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते दोहरा शतक ठोक दिया था, जिसके बाद वो बुधवार को जारी आईसीसी की टेस्‍ट रैंकिंग में 14 स्‍थान के फायदे के साथ 15वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 699 है. 

 

दुनिया के टॉप 15 टेस्‍ट बल्‍लेबाजों में चार भारतीय बल्‍लेबाज हो गए हैं. जायसवाल के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी टॉप 15 में हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से बाहर रहने के बावजूद कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ और सातवें स्‍थान पर बरकरार हैं. जबकि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा एक स्‍थान के फायदे के साथ 12वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने भी राजकोट में शतक ठोका था. वहीं करीब 15 महीने से क्रिकेट के दूर रहने वाले ऋषभ पंत को दो स्‍थान का नुकसान हुआ है और वो 14वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. 

 

बुमराह के करीब पहुंचे आर अश्विन

न्‍यूजीलैंड के स्‍टार केन विलियमसन नंबर एक पर बरकरार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में मैच विनिंग सेंचुरी लगाकर विलियमसन ने नंबर एक पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. राजकोट टेस्‍ट में शतक लगाने वाले इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट ने भी लंबी छलांग लगाई हैं. वो 12 स्‍थान के फायदे के साथ 13वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सात स्‍थान के फायदे के साथ 34वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.  अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) एक पायदान की छलांग के साथ टेस्‍स्‍ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. वो नंबर एक जसप्रीत बुमराह के काफी करीब पहुंच गए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: पड़ोसियों ने मुंह फेरा, 6 महीने के भीतर पिता-बड़े भाई दोनों का निधन, अब रांची टेस्ट में डेब्यू कर सकता है बिहार का ये खिलाड़ी

Ranji Trophy: तिलक वर्मा की टीम को एक करोड़ का इनाम, हर एक खिलाड़ी को मिलेगी BMW, मगर पहले पूरी करनी होगी ये शर्त

Virat Kohli के दोबारा पिता बनने के बाद लंदन की उनकी ये तस्वीर जमकर हो रही है वायरल