IND vs WI : टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू से पहले यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा - मेरे लिए असली क्रिकेट...

IND vs WI : टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू से पहले यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा - मेरे लिए असली क्रिकेट...

वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के लिए पहले मैच में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. जबकि चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर तीन पर पहली बार शुभमन गिल को मौका मिला है. ऐसे में अपने टेस्ट डेब्यू से पहले यशस्वी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया. जायसवाल ने कहा कि मेरे लिए असली क्रिकेट टेस्ट फॉर्मेट ही है.

बचपन का सपना था टेस्ट क्रिकेट खेलना 


यशस्वी जायसवाल ने बीसीसीआई पॉडकास्ट पर ऋतुराज गायकवाड़ से बात करते हुए कहा कि मेरे लिए असली क्रिकेट ही टेस्ट फॉर्मेट है. जब मैं बड़ा हो रहा था. तबसे मेरा सपना था कि भारत के लिए कभी टेस्ट मैच खेलना है. जब मैंने सुना कि मैं भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं तो ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा था. मैं हमेशा से टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहता था.

रोहित ने क्यों दी यशस्वी को जगह ?


वहीं टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले ही कह दिया था कि यशस्वी जायसवाल डेब्यू करने जा रहे हैं. जबकि अभी तक सलामी बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. रोहित ने इसके पीछा का कारण बताते हुए कहा था कि टेस्ट टीम इंडिया को काफी दिनों से लेफ्ट हैंड के सलामी बल्लेबाज की जरूरत थी. यशस्व के साथ अच्छी तरह से बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन काम करेगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

पहली बार कोहली को देख कुछ ऐसा था राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, इंटरव्यू में कही ऐसी बात, तुरंत शब्द लेने पड़े वापस, VIDEO

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, बैक सर्जरी के बाद पहली बार नेट्स में दिखा ये स्टार बल्लेबाज