315 के तूफानी स्ट्राइक रेट से जड़े 7 छक्के, सिर्फ 20 मिनट की बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने दिला दी जीत

315 के तूफानी स्ट्राइक रेट से जड़े 7 छक्के, सिर्फ 20 मिनट की बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने दिला दी जीत

नई दिल्ली। अबूधाबी के मैदानों में टी10 लीग का रोमांच जारी है. जिसमें अक्सर कई बल्लेबाज अपने बल्ले की धमक से विरोधी गेंदबाजों पर बरसते नजर आते रहते हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने अबूधाबी में अपने बल्ले से ऐसा बवंडर मचाया कि करीब 20 मिनट खेलकर ही अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी और मैदान में मौजूद सभी दर्शक और फैन्स हैरान रह गए.

चेन्नई ने बनाए 107 रन 
दरअसल, टी10 लीग में 22वां मैच टीम अबूधाबी और चेन्नई ब्रेव्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतने के बाद टीम अबूधाबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई को 26 रनों की शुरुआत उसके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और भानुका राजपक्षे ने दिलाई. लेकिन तभी 14 रन पर राजपक्षे आउट हो गए और उसके बाद चेन्नई एक विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. हालांकि दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाजी करने आए शहजाद ने बल्ले से धमाल मचाया और 30 गेंदों में चार चौके व चार छक्के से 53 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया और चेन्नई की टीम ने 10 ओवर में 107 रन बनाए.

315 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बरसाए रन 
इस तरह 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने टीम अबूधाबी की तरफ से फिल साल्ट और पॉल स्टर्लिंग उतरें. ऐसे में स्टर्लिंग तो चार रन बनाकर चलते बने लेकिन साल्ट ने एक छोरपर तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी. साल्ट ने 20 गेंदों में 315.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 63 रनों की धुआंधार पारी खेली और इस दौरान 7 छक्के और 4 चौके मारें. जिसके चलते उनकी टीम ने आसानी से सात ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. साल्ट के अलावा अंत में 16 गेंदों में दो छक्के और दो चौके के साथ क्रिस गेल भी नाबाद रहें.