14 गेंद पर ठोकी फिफ्टी, दौड़कर बनाया सिर्फ 1 रन, 81 रन का टारगेट 25 गेंदों में खत्‍म

14 गेंद पर ठोकी फिफ्टी, दौड़कर बनाया सिर्फ 1 रन, 81 रन का टारगेट 25 गेंदों में खत्‍म

नई दिल्‍ली. अबू धाबी टी10 लीग में एक बार फिर अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाज रहमानुल्‍लाह गुरबाज का विस्‍फोटक अंदाज देखने को मिला. चेन्‍नई ब्रेव और दिल्‍ली बुल्‍स के बीच खेले गए मुकाबले में गुरबाज ने सिर्फ 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर सीजन का सबसे तेज पचाया लगाने का कारनामा अंजाम दिया. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्‍ली बुल्‍स ने चेन्‍नई ब्रेव से मिला 81 रन का लक्ष्‍य बिना विकेट खोए सिर्फ 25 गेंदों यानी 4.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. गुरबाज 16 गेंदों पर 57 रनों की विध्‍वंसक पारी खेलकर नाबाद लौटे.

एंजेलो परेरो ने बनाए 24 गेंद पर 40 रन 
इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने चेन्‍नई ब्रेव की टीम उतरी. हालांकि टीम के बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और चार विकेट पर स्‍कोर सिर्फ 80 रनों तक ही पहुंच पाया. टीम के लिए कप्‍तान एंजेलो परेरा ने 24 गेंदों पर सबसे ज्‍यादा 40 रन बनाए. इस पारी में चार चौके और एक छक्‍का शामिल रहा. उनके बाद दूसरे नंबर पर मार्क देयाल के 21 गेंद पर बनाए 22 रनों का स्‍कोर रहा. दिल्‍ली के लिए रोमारियो शेफर्ड, आदिल रशीद और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया.  

4.1 ओवर में हासिल किया 81 रन का लक्ष्‍य 
लक्ष्‍य वैसे ही ज्‍यादा बड़ा नहीं था और रहमानुल्‍लाह गुरबाज और चंद्रपॉल हेमराज की जोड़ी ने इसे और छोटा बना दिया. दोनों ने सिर्फ 25 गेंदों में ही पूरा मैच खत्‍म कर दिया. इसमें गुरबाज ने 16 गेंदों पर 6 छक्‍कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने अपना अर्धशतक 14 गेंदों पर ही पूरा कर लिया. इसमें भी खास बात ये रही कि गुरबाज ने अपनी पारी में 56 रन तो चौकों और छक्‍कों से ही बना लिए. यानी उन्‍होंने दौड़कर सिर्फ एक रन बनाया. वहीं हेमराज तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से 9 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे. चेन्‍नई के लिए मार्क देयाल काफी महंगे रहे जिन्‍होंने 1.1 ओवर में 22 रन दिए तो दासुन शनाका ने 1 ओवर में 21 रन लुटाए. अबू धाबी लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. लीग के फाइनल में पहुंचने की होड़ भी इसके साथ कड़ी हो गई है.