16 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, 15 छक्‍कों से 55 गेंदों में 146 रन का टारगेट पूरा, विकेट एक भी नहीं गिरा

16 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, 15 छक्‍कों से 55 गेंदों में 146 रन का टारगेट पूरा, विकेट एक भी नहीं गिरा

नई दिल्ली। यूएई में चल रहे टी10 लीग में बल्लेबाजों का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है. क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, हजरतुल्लाह जजई ये वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपने बल्ले से तहलका मचा रखा है. लेकिन अब इस लिस्ट में एक और बल्लेबाज का नाम जुड़ चुका है जिसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 19वें मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद फैंस को बिल्कुल नहीं थी. जी हां हम यहां इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली की बात कर रहे हैं. नॉर्दर्न वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में इस बल्लेबाज ने टीम अबु धाबी के गेंदबाजों का धागा खोलते हुए 23 गेंदों में 77 रनों की पारी खेल दी. इस दौरान अली का स्ट्राइक रेट 334.78 था. उन्होंने अपनी पारी में कुल 9 छक्के और 3 चौके जड़े और टीम को 9.1 ओवरों में ही जीत दिला दी. अली ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत मैच एकतरफा कर दिया.

16 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले और धोनी के खास मोईन की इस पारी में कई दमदार शॉट्स देखने को मिले. अली के 9 छक्कों की गूंज पूरे स्टेडियम में सुनाई दे रही थी. मोईन अली ने डैनी ब्रिग्स के ओवर में पूरा मैच ही पलट दिया. अली ने छठवें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े और इसी के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इसके अगले ही ओवर में अली के बल्ले का तूफान नहीं थमा और उन्होंने मर्चेंट डी लांग के ओवर में तीन गेंदों पर 16 रन जड़ दिए. इस तरह अली को अपने अर्धशतक से 77 रनों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा और उन्होंने आसानी से 5 गेंद रहते हुए टीम को जीत दिला दी. 

महंगे साबित हुए ओशेन
टीम अबु धाबी की तरफ से कॉलिन इंग्राम को छोड़कर एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. कॉलिन इंग्राम ने 25 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और 25 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौके जड़कर, 244 के स्ट्राइक रेट से धमाल मचा दिया. टीम के अन्य बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ हद तक 28 और 27 रनों की बदौलत टीम को संभालने की कोशिश की और 10 ओवरों में टीम के स्कोर को 145 रनों तक पहुंचाया. इस बीच टीम नॉर्दर्न वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन अगर किसी गेंदबाज ने खाए तो वो ओशेन थॉमस थे. थॉमस ने 2 ओवरों में 25 के इकॉनमी के साथ कुल 50 रन दिए और बेहद महंगे साबित हुए. थॉमस के अलावा जोशुआ लिटल को 1, इमरान ताहिर को 2, रयाद एमरिट को 2 और उमैर अली को 1 विकेट मिला. बता दें कि मोईन अली की पारी के सामने अबु धाबी का एक भी गेंदबाज नहीं चल पाया और किसी भी गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला.