नई दिल्ली। संयुक्त अरब आमीरात (यूएई) में क्रिकेट का रोमांच ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले आईपीएल 2021 का दूसरा चरण तो उसके बाद आईसीसी टी20 विश्व कप और अब टी10 लीग के आगाज ने एक बार फिर फैंस को मैदान में आने पर मजबूर कर दिया है. इस लीग के आगाज के पहले दिन ही क्रिस गेल का बल्ला ऐसा गरजा कि दर्शकों का पैसा वसूल हो गया. 10-10 ओवर की इस लीग को पूरी दुनिया से काफी लोकप्रियता मिल रही है. जिसमें गेल समेत एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
49 रन पर गेल रहे नाबाद
टी10 लीग के पहले दिन दूसरा मैच टीम अबूधाबी और बांगला टाइगर्स के बीच खेला गया. जिसमें क्रिस गेल टीम अबूधाबी की तरफ से खेल रहे थे. इसमें उनका साथ आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी बखूबी निभाया. 27 रन पर लियाम लिविंगस्टोन के रूप में दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रिस गेल मैदान में उतरे और उनके साथ दूसरे छोर स्टर्लिंग बल्लेबाजी कर रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने बांग्ला के गेंदबाजों के उपर ऐसा हल्ला बोला की टीम ने 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 145 रन स्कोर बोर्ड पर लगा डाले. इस दौरान स्टर्लिंग के बल्ले से 256.52 के स्ट्राइकरेट के साथ 23 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. जबकि क्रिस गेल ने भी बल्ले से 213.04 के स्ट्राइक रेट से बवंडर मचा डाला. गेल ने 23 गेंदों में 49 रन बनाए और नाबाद रहे. इस दौरान सात गेंदों में उन्होंने बाउंड्री मारी. जिसमें 5 छक्के और 2 चौके भी लगाए. जिससे देखा जाए तो 7 गेंदों में ही उन्होंने 38 रन जड़ डाले.
गेल का जलवा लीग्स में जारी
इस तरह गेल और स्टर्लिंग की तूफानी पारी ने एक बार फिर टी10 लीग की तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया. हालांकि आईसीसी टी20 विश्व कप में क्रिस गेल ने अपने संन्यास के संकेत दिए थे. 42 साल के हो चुके गेल ने संन्यास के बारे में कहा था कि वह अपना अंतिम मैच वेस्टइंडीज के लिए अपने घरेलू मैदान में खेलना चाहते हैं. हालांकि इन सबसे इतर गेल का जलवा दुनिया भर की क्रिकेट लीग्स में जारी है. जिसका फैंस लुत्फ़ उठा रहे हैं.

