नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्रिकेट का रोमांच थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईपीएल 2021, आईसीसी टी20 विश्व कप और उसके बाद अब टी10 लीग का जलवा जारी है. जिसमें कई विदेशी खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस कड़ी में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने एक बार फिर से अबूधाबी के मैदान में अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से धमाल मचा डाला है. हालांकि गेंद और बल्ले से उनका दमदार प्रदर्शन टीम को जीत नहीं दिला सका.
दो बार हैट्रिक से चूके हसरंगा
टीम अबूधाबी और डेक्कन ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में हसरंगा ने पहले डेक्कन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 30 रन बनाए और रन आउट हो कर पवेलियन लौटे. जिसके चलते उनकी टीम 10 ओवरों में नौं विकेट गंवाकर सिर्फ 97 रन ही बना सकी. इसके बाद अबूधाबी के खिलाफ हसरंगा ने गेंद से भी कमाल दिखाया. पारी के चौथे ओवर में उन्होंने अबूधाबी के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (21 रन) को चलता किया और उसके बाद अगली ही गेंद पर कॉलिन इनग्राम (13 रन) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. लेकिन इसके बाद ओवर की अंतिम गेंद में वह विकेट नहीं ले सके और हैट्रिक से चूक गए.
दो विकेट लेने के बाद भी हसरंगा संतुष्ट नहीं दिखे और अपने स्पेल के दूसरे ओवर में उन्होंने एक बार फिर से पारी के 6वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस बेंजामिन (5 रन) और उसके बाद तीसरी गेंद पर मर्चेंट डी लैंग को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मगर इस बार भी तीसरी गेंद पर हैट्रिक नहीं पूरी कर सके और दो ओवर के स्पेल में दो बार वह हैट्रिक बनाने से चूक गए. इस तरह हसरंगा ने दो ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट झटके. लेकिन टीम की जीत के लिए यह काफी नहीं था और डेक्कन को मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अबूधाबी की तरफ से जेमी ओवरटन ने नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

