60 गेंदों में 57 रनों पर सिमट गई चेन्नई की पूरी टीम, श्रीलंका के इस गेंदबाज ने बरपाया कहर

60 गेंदों में 57 रनों पर सिमट गई चेन्नई की पूरी टीम, श्रीलंका के इस गेंदबाज ने बरपाया कहर

नई दिल्ली। टी10 लीग में कई रिकॉर्ड बन रहे हैं तो वहीं कई टूट भी रहे हैं. लेकिन इस बीच 17वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद चेन्नई के फैंस ने कभी नहीं की थी. ये मुकाबला चेन्नई ब्रेव्स और डेक्कन ग्लेडिएटर्स के बीच था. चेन्नई ब्रेव्स यहां पहले बल्लेबाजी करने आई और पूरी टीम सिर्फ 57 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई. ऐसे में चेन्नई ब्रेव्स ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी कर लिया है. चेन्नई की टीम के नाम अब टी10 लीग में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हो गया है. 


ग्लेडिएटर्स को मिली आसान जीत
डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए हालांकि आसान जीत थी जहां टीम ने 6 ओवरों में ही 60 रन बना दिए लेकिन इस बीच टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. टीम के लिए ओपनिंग में टॉम कोहलर कैडमोर और टॉम बैंटन बल्लेबाजी के लिए लेकिन दोनों ही 10 और 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टॉम मूर्स, नजीबुल्लाह जादरान, ओडियन स्मिथ 2,0,0 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेविड वीस 20 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तब तक वो टीम को जीत दिला चुके थे. वीस ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. 


बता दें कि चेन्नई ने इस हार के साथ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. चेन्नई की टीम का अब टी10 लीग में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई है जबकि पहले नंबर पर अभी भी साल 2019 में खेले गए नॉर्थर्न वारियर्स का 46 का स्कोर है जो उन्होंने कलंदर्स के खिलाफ बनाया था.