7 गेंदों में 38 रन ठोककर इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 35 गेंदों में मैच हुआ ख़त्म

7 गेंदों में 38 रन ठोककर इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 35 गेंदों में मैच हुआ ख़त्म

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी10 क्रिकेट का रोमांच जारी है और हर दिन इस लीग में कोई न कोई खिलाड़ी गेंद या बल्ले से धमाल मचाता रहता है. इस बीच लीग के 20वें मैच में अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 287.50 के तूफानी स्ट्राइकरेट से 16 गेंदों में 5 छक्के मारते हुए टीम को महज 35 गेंदों में जिता दिया.

84 रन बना सकी चेन्नई 
दरअसल, टी10 लीग का 20वां मैच चेन्नई ब्रेव्स और बांगला टाइगर्स के बीच खेला गया. जिसमें चेन्नई की बल्लेबाजी खराब रही और वह 10 ओवर के खेल में चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 84 रन ही बना सकी. चेन्नई की तरफ से सबसे अधिक 32 रन मोहम्मद शहजाद ही बना सके. जबकि गेंदबाजी में बांग्ला की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट ल्यूक फ्लेचर ने लिए.

35 गेंदों में मैच हुआ समाप्त 
इस तरह 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्ला की टीम को हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और जॉनसन चार्ल्स ने 29 गेंदों में 82 रनों की धाकड़ शुरुआत दिलाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. ऐसे में जीत के लिए सिर्फ चार रनों की दरकार थी तभी चार्ल्स 15 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए और उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके मारें. इसके अलावा दूसरे छोर पर जजई टिके रहे और उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 46 रन की पारी खेलकर मैच को महज 35 गेंदों में समाप्त कर दिया. जजई के बल्ले से 5 छक्के और दो चौके निकले. इस तरह देखा जाए तो जजई ने 7 गेंदों में बाउंड्री की मदद से 38 रन बनाए.