विराट की कप्तानी में खेल चुके इस क्रिकेटर ने अपनी गेंदो से मचाया कोहराम, 10 गेंदों में ले डाले 5 विकेट

विराट की कप्तानी में खेल चुके इस क्रिकेटर ने अपनी गेंदो से मचाया कोहराम, 10 गेंदों में ले डाले 5 विकेट

नई दिल्ली। अबु धाबी टी10 लीग में एक तरफ जहां बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है तो वहीं गेंदबाज भी कम नहीं हैं. ज्यादातर मैचों में अब तक बल्लेबाजों ने मैच जिताए हैं तो वहीं कल खेले गए मुकाबले में एक गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से मैच को एकतरफा कर दिया. जी हां, हम यहां श्रीलंका के ऑल राउंडर वानिंदु हसारंगा की बात कर रहे हैं जिन्होंने अबु धाबी टी10 लीग के डेक्कन ग्लेडिएटर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेले गए मैच में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. ये मुकाबला शेख जाएद स्टेडियम में खेला गया जहां हसारंगा ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए.


27वें मैच में विराट की कप्तानी में आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेल चुके श्रीलंका के इस स्पिनर ने अपनी गेंदों से बांग्ला टाइगर्स को मात दे दी. 140 के स्कोर को डिफेंड करते हुए डेक्क्न ग्लेडिएटर्स के गेंदबाजी अटैक की कमान हसारंगा ने अपने हाथों में ली और बांग्ला टाइगर्स की टीम इस गेंदबाज को खेलने में पूरी तरह विफल रही. इस तरह पूरी टीम 8.3 ओवरों में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई और 62 रनों से ये मैच हार गई.


अब तक सबसे बेस्ट प्रदर्शन
हसारंगा का ये प्रदर्शन यानी की 2 ओवरों में 8 रन देकर 5 विकेट लेना अब तक का अबु धाबी टी10 लीग का सबसे बेस्ट आंकड़ा है. लीग के इतिहास में हसारंगा का नाम अब दर्ज हो चुका है. अब तक हसारंगा ने इस टूर्नामेंट में कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 10 पारी में ऐसा किया है जहां उनकी इकॉनमी 8 रन प्रति ओवर की है. वह अब प्रवीण तांबे और मर्चेंट डी लैंग की सूची में शामिल हो गए हैं जो टूर्नामेंट के एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.


ICC टी20 वर्ल्ड कप में भी मचाया था धमाल
हसारंगा दुबई में हाल ही में समाप्त हुए 2021 ICC T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, जिसमें उन्होंने 9.75 की शानदार औसत और 5.20 रन प्रति ओवर की इकॉनमी दर से 16 विकेट लिए थे. बता दें कि डेक्कन ग्लेडिएटर्स अपने इस प्रदर्शन से अब प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. इस तरह टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी टॉप कर दिया है जिसमें उसे 7 मैचों में जीत मिली है.