अबू धाबी के रेगिस्तान में निकोलस पूरन का तूफान, 32 गेंद में बरसाए 80 रन, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी

अबू धाबी के रेगिस्तान में निकोलस पूरन का तूफान, 32 गेंद में बरसाए 80 रन, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी

वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन का अबू धाबी में चल रहे टी10 टूर्नामेंट में तूफान जारी है. 25 नवंबर को उन्होंने नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ 32 गेंद में 80 रन की विस्फोटक पारी खेली. इससे उनकी टीम डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने तीन विकेट पर 138 का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद वॉरियर्स पांच विकेट पर 114 रन ही बना सके और 24 रन से मैच हार गए. निकोलस पूरन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा टॉम कॉहलर-केडमॉर ने 16 गेंद में एक चौके व दो छक्कों से नाबाद 32 रन बनाए. नॉर्दर्न वॉरियर्स की तरफ से एडम लिथ ने 22 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 51 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका सहयोग नहीं कर पाए. 

पहले बैटिंग करते हुए ग्लेडिएटर्स ने ओपनर जेसन रॉय को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गंवा दिया. वे 10 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 18 रन बनाकर बोल्ड हुए. इसके बाद पूरन का जलवा देखने को मिला. हाल ही में वेस्ट इंडीज की कप्तानी छोड़ने वाले पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 7.2 ओवर यानी 44 गेंद में 109 रन जोड़ दिए. इसमें 80 रन पूरन के थे. वे आखिरी ओवर में आउट हुए. आंद्रे रसेल केवल दो गेंद खेल सके और तीन रन बनाकर रन आउट हो गए. वॉरियर्स की तरफ से जुनैद सिद्दीकी और रयाड इमरिट को एक-एक विकेट मिला. वहीं गस एटकिनसन सबसे कंजूस बॉलर रहे जिन्होंने दो ओवर में महज 15 रन खर्च किए.

लक्ष्य से दूर रह गए वॉरियर्स

पूरन इस टूर्नामेंट में जोरदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अबू धाबी के खिलाफ नाबाद 77 रन बनाए थे. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में वह बल्ले से बेरंग थे. उनकी टीम भी नाकाम रही थी और वेस्ट इंडीज पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी.