पाकिस्तानी खिलाड़ी के धमाके से हारी LSG वाले प्लेयर की टीम, T10 में चैंपियन बनी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स

पाकिस्तानी खिलाड़ी के धमाके से हारी LSG वाले प्लेयर की टीम, T10 में चैंपियन बनी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स
आसिफ अली और निकोलस पूरन

Highlights:

अबूधाबी टी10 लीग में चैंपियन बनी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्सनिकोलस पूरन की टीम को मिली हार

अबूधाबी टी10 (Abu Dhabi T10 Final) लीग के फाइनल मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम चैंपियन बनी. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रिटेन किए जाने वाले निकोलस पूरन की डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर फाइनल मुकाबले में 91 रन बनाए थे. इसके बाद पोलार्ड की टीम से खलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली ने 25 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 48 रनों की तूफानी पारी से न्यूयॉर्क टीम को 9.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन के स्कोर पर पहुंचाकर सात विकेट की जीत से चैंपियन बना डाला.

 

पूरन की टीम ने बनाए 91 रन 


अबूधाबी के मैदान में होने वाले 10-10 ओवर की लीग के फाइनल मुकाबले में निकोलस पूरन वाली डेक्कन ग्लेडियेटर्स के एक समय 36 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद आंद्रे रसेल ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 30 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे पूरन की टीम ने 10 ओवर में पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 91 रन बनाए. जबकि पोलार्ड की टीम से सबसे अधिक दो विकेट सुनील नरेन ही ले सके.

 

असिल अली ने उड़ाए चार छक्के 


92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोलार्ड की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क के भी एक समय सात रन पर दो विकेट जबकि 38 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद पाकिस्तान से आने वाले आसिफ अली ने मोर्चा संभाला और 25 गेंदों में दो चौके व चार छक्के से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि 13 गेंदों पर कप्तान पोलार्ड ने भी एक चौके और एक छक्के से 22 रन नाबाद बनाए. जिससे न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने 9.2 ओवर में ही तीन विकेट पर 94 रन बनाने के साथ अबूधाबी टी10 लीग की ट्रॉफी हासिल कर डाली.  

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम

Gujarat Giants Squad : WPL नीलामी में गुजरात ने उड़ाए जमकर पैसे, काश्वी पर दो करोड़ बरसाने सहित 9 खिलाड़ियों को खरीदा, अब जानें उनकी पूरी टीम

WPL Auction 2024 : मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों को किया शामिल, अब जानें उनका पूरा स्क्वॉड