इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जिस खिलाड़ी को टीम में रिटेन किया. अब उसी खिलाड़ी ने 25 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के बरसाकर 70 रन की पारी खेलकर एक बार फिर से खुद को बड़ा खिलाड़ी साबित कर डाला. अबूधाबी टी10 लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स से खेलने वाले निकोलस पूरन ने 70 रन की पारी से टीम को कवालीफायर-2 में पहुंचा डाला. जबकि बांगला टाइगर्स की टीम को 112 रन बनाने के बाद पूरन (70 रन) और टॉम कोहलर-कैडमोर (43 रन) ने मिलकर मजा चखाया. जिससे उनकी टीम डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
बांगला टाइगर्स ने बनाए 112 रन
अबूधाबी के मैदान में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में बांगला टाइगर्स की तरफ से नंबर पांच पर आने वाले गुलबदीन नाइब ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 52 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे बांगला की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 10 ओवरों में 112 रन का स्कोर बनाया. डेक्कन के लिए दो-दो विकेट आंद्रे रसेल और नुवान तूशारा ने चटकाए.
40 गेंदों में जिताया मैच
113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने डेक्कन की तरफ से निकोलस पूरन और टॉम कोहलर-कैडमोर आए. इन दोनों ने मिलकर बांगला के गेंदबाजों को खदेड़ा और नतीजा ये रहा कि डेक्कन की टीम ने इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से 6.4 ओवर यानि 40 गेंदों में ही बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर डाला. पूरन ने 25 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के से 70 रन तो टॉम ने 16 गेंदों में चार चौके व तीन छक्के से 43 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे डेक्कन ने 10 विकेट की जीत से क्वालीफायर-2 में जगह बना डाली.