भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2023 फाइनल में अंपायरिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और निकिन जोस (Nikin Jose) को आउट देने के फैसले शक के दायरे में रहे. सुदर्शन को जिस गेंद पर आउट दिया गया वह गेंद नो बॉल थी लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद को सही माना जबकि बॉलर का पैर क्रीज के बाहर था. वहीं निकिन जोस को विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया जबकि गेंद उनके थाई पैड से लगकर गई थी. टूर्नामेंट में डीआरएस नहीं है जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज रिव्यू नहीं ले पाए. सुदर्शन और जोस के आउट होने से भारतीय टीम कमाल की शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई.
सुदर्शन को अरशद इकबाल की गेंद पर आउट दिया गया. पाकिस्तानी बॉलर ने छोटी गेंद पटकी जिस पर भारतीय बल्लेबाज ने पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन रफ्तार से मार खा गए. गेंद बल्ले के लगकर ऊपर चली गई और पाकिस्तानी कीपर मोहम्मद हारिस ने इसे आराम से लपक लिया. मैदानी अंपायर्स ने नो बॉल देखने के लिए थर्ड अंपायर से मदद मांगी. रिप्ले में दिखाई दिया कि इकबाल का पैर बॉलिंग क्रीज की लाइन से बाहर था. मगर अंपायर ने फैसला पाकिस्तान के पक्ष में दिया जिससे सुदर्शन को पवेलियन जाना पड़ा. उन्हें आउट दिए जाने के बाद कुछ समय तक कंफ्यूजन रहा. सुदर्शन कुछ समय के लिए बाउंड्री के पास ही खड़े रहे. उन्होंने 28 गेंद में 29 रन की पारी खेली. पहले विकेट के लिए उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 64 रन की साझेदारी की.
जोस गलत अंपायरिंग के शिकार
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकिन जोस आए. वे भी अच्छे रंग में दिख रहे. उन्हें मोहम्मद वसीम की गेंद पर कैच आउट दिया गया. लेकिन गेंद उनके बल्ले से दूर रही थी और थाई पैड से लगकर गई. मगर वसीम ने कीपर के कैच लपकते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया और अंपायर ने फौरन अंगुली उठा दी. यह देखकर जोस हैरान रह गए. वे अंपायर को गेंद के बल्ले से लगने का इशारा करते दिखे. यहां तक कि नॉन स्ट्राइक पर खड़े अभिषेक भी अंपायर के फैसले को देखकर चौंक गए. मगर डीआरएस नहीं होने से जोस को भी जाना पड़ा. उन्होंने 15 गेंद में 11 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
रियान पराग गेंद से बने जादूगर, दो गेंद में दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चकरघिन्नी कर पलटी मैच की कहानी, देखिए Video
2 साल पहले भारत के लिए किया डेब्यू, सिर्फ 1 मैच में मिला मौका, पुराने दिन याद कर फोटो के साथ किया अब दर्द बयां
Tayyab Tahir: एमएससी तक पढ़ाई, पाकिस्तान में नहीं मिला मौका तो इंग्लैंड में 3 साल खेला क्लब क्रिकेट, अब भारत के खिलाफ ठोका विस्फोटक शतक