पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गरजा टीम इंडिया का धुरंधर, 3 विकेट लेने के बाद 70 रन ठोक दिलाई जीत, पैसा वसूल है 20 लाख का ये ऑलराउंडर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गरजा टीम इंडिया का धुरंधर, 3 विकेट लेने के बाद 70 रन ठोक दिलाई जीत, पैसा वसूल है 20 लाख का ये ऑलराउंडर
अर्शिन कुलकर्णी

Highlights:

अंडर-19 टीम इंडिया ने आसानी से अफगानिस्तान को हराया

अर्शिन कुलकर्णी ने तीन विकेट लेने के बाद बल्ले से ठोके 70 रन

दुबई में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) में भारत के युवा होनहार खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम को आसानी से सात विकेट से हार का स्वाद चखाया. भारत की जीत में महाराष्ट्र से आने वाले अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने गेंदबाजी में जहां पहले तीन विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर अंडर-19 टीम इंडिया को 174 रनों के चेज में आसानी से जीत दिला डाली. यही कारण है कि भारत की जीत के बाद अर्शिन कुलकर्णी के नाम की चर्चा है. जिनका आईपीएल 2024 ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख रुपये है.

 

अर्शिन कुलकर्णी ने गेंदबाजी में बरपाया कहर 


मैच में अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान उदय शरण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका उनके गेंदबाजों ने भी फायदा उठाया और अफगानिस्तान की टीम को 50 ओवरों में 173 रन पर ही समेट दिया. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक 43 रन सलामी बल्लेबाज जमशीद जादरान ही बना सके. जबकि बाकी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी और राज लिम्बानी की गेंदबाजी का जवाब नहीं दे सके. इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट सहित कुल 6 विकेट चटकाए. जिससे अफगानिस्तान की टीम के बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी.

 

बल्ले से भी बरसे अर्शिन कुलकर्णी


दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी में तीन विकेट लेने के बाद अर्शिन कुलकर्णी अंडर-19 टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए और मैच में उन्हें कोई आउट भी नहीं कर सका. अर्शिन ने शुरू से लेकर अंत तक 105 गेंदों में चार चौके से 70 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस आए. जबकि उनका साथ सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने निभाया. जिससे 76 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद चौथे विकेट के लिए दोनों ने 98 रनों की अजेय साझेदारी निभाई. मुशीर भी अंत तक  53 गेंदों में तीन चौके से 48 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से 37.3 ओवरों में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर डाली. अब अंडर-19 टीम इंडिया का अगले मैच में 10 दिसंबर को पाकिस्तान की अंडर-19 टीम से सामना होगा.

 

 

13 छक्के से जड़ा था शतक 


अर्शिन कुलकर्णी की बात करें तो वह महाराष्ट्र से आते हैं. साल 2005 में पैदा होने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने इसी सीजन महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में 54 गेंदों पर 117 रनों की शतकीय पारी में 3 चौके और 13 छक्के लगाए थे, इसके बाद से ही अर्शिन कुलकर्णी का नाम चर्चा में रहा और अब अंडर-19 टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले से धमाल मचाने के बाद अर्शिन कुलकर्णी पर कोई फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेल सकती है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. जिससे ये सस्ता ऑलराउंडर आईपीएल के आगामी सीजन में बड़ा धमाल कर सकता है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

स्टीव स्मिथ के तूफानी 61 रन से जीती सिडनी, आखिरी 6 गेंद 22 रन के रोमांच में हारी मेलबर्न रेनेगेड्स
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को आईसीसी ने दी एवरेज रेटिंग, IND vs AUS के बीच खेला गया था वर्ल्‍ड कप फाइनल

बड़ी खबर : भारत-पाकिस्तान के बीच 10 दिसंबर को होगा वनडे मैच, जानिए कहां और कितने बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें