दुबई में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अंतर्गत अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) खेला जा रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की अंडर-19 टीम के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच के दौरान के अजीब घटना देखने को मिली. पाकिस्तान के अंडर-19 गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने जैसे ही भारतीय बल्लेबाज का विकेट लिया, उसके बाद जमकर सेलिब्रेशन किया. लेकिन इसी दौरान उन्होंने मुक्का बनाकर सेलिब्रेट किया, जिससे उनका हाथ भारतीय बल्लेबाज के जबड़े में लगते-लगते बच गया. उनके इसी सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
पारी के 12वें ओवर में घटी घटना
दरअसल, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. इसी दौरान पारी के 12वें ओवर में पाकिस्तान के मोहम्मद जीशान गेंदबाजी करने आए. उन्होंने रूद्र पटेल को अपने ओवर की दूसरी गेंद पर फंसाया और विकेटकीपर ने बेहतरीन कैच लपका. इस तरह विकेट लेते ही जीशान ख़ुशी से उछल पड़े और सेलिब्रेशन के दौरान ऐसा लगा कि जैसे उनका मुक्का भारतीय बल्लेबाज के जबड़े में भी लग सकता था. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और किसी तरह की दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. हालांकि जीशान के सेलिब्रेशन का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
भारत ने बनाए 259 रन
वहीं मैच की बात करें तो अंडर-19 टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (62), कप्तान उदय शरण (60) और अंत में सचिन दास (58) की अर्धशतकीय पारियों से पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 259 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक चार विकेट मोहम्मद जीशान ने चटकाए. ये वही गेंदबाज है, जिसने नेपाल के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 260 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs SA: भारत से 8 मैच खेलने से भरेगी साउथ अफ्रीका की तिजोरी, 29 दिन में होगी 573 करोड़ की कमाई