अफगानिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. जहां पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान बांग्लादेश को हराने के बाद पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को अंतिम 6 गेंदों पर 6 रन की दरकार थी. लेकिन अफगानिस्तान के करीम जनत ने पहली गेंद पर चौका देने के बाद लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक जमा डाली. जिससे बांग्लादेश को दो गेंद में दो रन चाहिए थे. तभी नंबर 10 के बल्लेबाज शोरिफुल इस्लाम ने चौका लगाकार बांग्लादेश को रोमांचक मैच में दो विकेट से जीत दिला डाली. जिससे उनकी टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब 1-0 की बढ़त बना डाली है.
नबी ने जड़ी फिफ्टी
सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और एक समय उनके 52 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर गए थे. लेकिन नंबर 5 पर खेलने वाले मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला और 40 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 54 रनों की नाबद पारी खेल डाली. जिससे अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 154 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक दो विकेट शाकिब अल हसन ने लिए.
64 रन पर बांग्लादेश के गिरे 4 विकेट
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी सही नहीं रही और उनके 64 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन नंबर 5 पर खेलने वाले तौहीद ह्र्दोय ने एक छोर संभाला. जबकि शमीम हुसैन ने भी उनका साथ दिया. इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. जिससे मैच में बांग्लादेश ने वापसी की लेकिन शमीम 25 गेंदों पर चार चौके से 33 रन बनाकर चलते बने. हालांकि तब तक मैच हल्का हो चुका था और अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 6 गेंद पर 6 रन की दरकार थी. जबकि उसके 5 विकेट गिर चुके थे.
ये भी पढ़ें :-