BAN v AFG, T20I : 6 गेंद 6 रन के रोमांच में अफगानिस्तान के करीम ने ली हैट्रिक, फिर भी हारी टीम, 2 विकेट से रोमांचक मैच जीता बांग्लादेश

 BAN v AFG, T20I : 6 गेंद 6 रन के रोमांच में अफगानिस्तान के करीम ने ली हैट्रिक, फिर भी हारी टीम, 2 विकेट से रोमांचक मैच जीता बांग्लादेश

अफगानिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. जहां पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान बांग्लादेश को हराने के बाद पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को अंतिम 6 गेंदों पर 6 रन की दरकार थी. लेकिन अफगानिस्तान के करीम जनत ने पहली गेंद पर चौका देने के बाद लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक जमा डाली. जिससे बांग्लादेश को दो गेंद में दो रन चाहिए थे. तभी नंबर 10 के बल्लेबाज शोरिफुल इस्लाम ने चौका लगाकार बांग्लादेश को रोमांचक मैच में दो विकेट से जीत दिला डाली. जिससे उनकी टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब 1-0 की बढ़त बना डाली है.

 

नबी ने जड़ी फिफ्टी 


सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और एक समय उनके 52 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर गए थे. लेकिन नंबर 5 पर खेलने वाले मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला और 40 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 54 रनों की नाबद पारी खेल डाली. जिससे अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 154 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक दो विकेट शाकिब अल हसन ने लिए.

 

64 रन पर बांग्लादेश के गिरे 4 विकेट


155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी सही नहीं रही और उनके 64 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन नंबर 5 पर खेलने वाले तौहीद ह्र्दोय ने एक छोर संभाला. जबकि शमीम हुसैन ने भी उनका साथ दिया. इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. जिससे मैच में बांग्लादेश ने वापसी की लेकिन शमीम 25 गेंदों पर चार चौके से 33 रन बनाकर चलते बने. हालांकि तब तक मैच हल्का हो चुका था और अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 6 गेंद पर 6 रन की दरकार थी. जबकि उसके 5 विकेट गिर चुके थे.

 

6 गेंद 6 रन का रोमांच 


अफगानिस्तान के लिए अंतिम ओवर लेकर तेज गेंदबाज करीम जनत आए. उनकी पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज (8 रन) ने चौका जड़ डाला. लेकिन दूसरी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरी गेंद पर तस्कीन अहमद (0) और चौथी गेंद पर नसुम अहमद (0) का शिकार करके करीम ने हैट्रिक ले डाली. इस तरह करीम अफगानिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास राशिद खान के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. अब बांग्लादेश को दो गेंदों में दो रन चाहिए थे. तभी क्रीज पर आने वाले शोरिफुल इस्लाम ने चौका लगाकार बांग्लादेश को एक गेंद पहले जीत दिला डाली. बांग्लादेश ने 19.5 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रन बनाकर पहला टी20 अपने नाम कर डाला. अफगानिस्तान के लिए करीम ने 1.5 ओवरों के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy Final : पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर पुजारा की टीम को 146 पर समेटा, साउथ जोन ने बनाई 248 रनों की बढ़त

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO