IND vs AFG : डबल सुपर ओवर के रोमांच में हार के बाद अफगानी कप्तान इब्राहिम जादरान हैरान! कहा - भारत के सामने कभी ऐसा नहीं खेला तो...

IND vs AFG : डबल सुपर ओवर के रोमांच में हार के बाद अफगानी कप्तान इब्राहिम जादरान हैरान! कहा - भारत के सामने कभी ऐसा नहीं खेला तो...
इब्राहिम जादरान

Story Highlights:

भारत-अफगानिस्तान मैच में लगा डबल सुपर ओवर

टीम इंडिया ने डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच रोमांच की चरम सीमा तक गया. भारत ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए और अफगानिस्तान के साथ एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर लगे. लेकिन अंत में अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय की पहली जीत नहीं दर्ज कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान हैरान नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला.

इब्राहिम जादरान ने क्या कहा ?


भारत से दूसरे सुपर ओवर में हार के बाद इब्राहिम जादरान ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और इस सीरीज में हमने कई पॉजिटिव चीज सीखी. जिससे अब हमें टी20वर्ल्ड कप में काफी मदद मिलने वाली है.

वहीं भारत के खिलाफ एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर को लेकर अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने कहा कि हमने आईसीसी के फुल मेंबर नेशन के खिलाफ पहले कभी इस तरह की क्रिकेट नहीं खेली है, खासकर टी-20 में भारत के खिलाफ तो कभी नहीं. हमारी बल्लेबाजी काफी शानदार रही.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : डबल सुपर ओवर के रोमांच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान का सूपड़ा किया साफ, पाकिस्तान को पछाड़ भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

NZ vs PAK : पाकिस्तान के रिजवान का फैंस ने बनाया मजाक, बीच मैदान बिना बैट भागे तो सबकी छूटी हंसी, देखें Video

IND vs AFG, Video: अरे वीरू इतना बड़ा बैट लगा है भाई, एक तो इधर 2 जीरो हो गए हैं...रोहित शर्मा का ये Video नहीं देखा तो क्या देखा?