भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में भले ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जीरो पर आउट हो गए, मगर इस मुकाबले में उन्होंने ऐसा शतक जड़ दिया है. जो आज तक कोई क्रिकेटर नहीं लगा पाया. रोहित ने टी20 में इतिहास रच दिया है. भारत ने तीन मैचों टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया. रोहित शर्मा की टीम ने 6 विकेट से पहला मुकाबला जीता.
रोहित ने भी जीत के साथ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कमबैक किया. वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे थे, जहां वो जीत हासिल करने में सफल रहे. इस जीत के साथ ही वो इतिहास रचने में सफल रहे. रोहित टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.
रोहित शर्मा का 'शतक'