IND vs AFG: आलोचकों को रोहित शर्मा का करारा जवाब, 2 डक के बाद ठोका तूफानी शतक, 14 महीने बाद धमाकेदार वापसी

IND vs AFG: आलोचकों को रोहित शर्मा का करारा जवाब, 2 डक के बाद ठोका तूफानी शतक, 14 महीने बाद धमाकेदार वापसी
रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने शतक ठोक दिया

रोहित ने 64 गेंद पर अपना शतक पूरा किया

दो मैचों में फेल होने के बाद तीसरे टी20 में रोहित ने शतक उड़ाया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 में धमाकेदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोक दिया है. रोहित शर्मा ने 64 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल करियर का 5वां शतक ठोका. भारतीय कप्तान पर पहले दो टी20 मुकाबले में फेल होने के बाद कई सारे सवाल उठे थे. रोहित ने अपनी पारी में 69 गेंद पर नाबाद 121 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए. रोहित ने 175.36 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बटोरे.

 

 

 

22 रन पर गिर चुके थे 4 विकेट


बता दें कि रोहित शर्मा पर तीसरे टी20 में पूरा दारोमदार था क्योंकि टीम इंडिया के 4 विकेट सिर्फ 22 रन पर ही गिर गए थे. रोहित दूसरे छोर से ये सबकुछ देख रहे थे. लेकिन इसके बाद भी भारतीय कप्तान ने दबाव नहीं लिया और धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते चले गए. इसके बाद शुरू हुआ दी हिटमैन शो. रोहित को दूसरे छोर से रिंकू सिंह का पूरा साथ मिला और रोहित ने छक्के- चौकों की बरसात करनी शुरू कर दी. रोहित ने 41 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित तब तक 5 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे.
 

 

रोहित ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे


रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित टी20 में 54वीं बार टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में इस बल्लेबाज ने जैसे ही 44वां रन बनाया विराट पीछे छूट गए. रोहित अब टी20 में भारतीय कप्तानों की सूची में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित ने विराट को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 47.57 की औसत के साथ कप्तान के तौर पर 1570 रन बनाए हैं. विराट ने 50 टी20 में टीम की कप्तानी की है. कोहली के नाम 13 अर्धशतक हैं. रोहित फिलहाल एरोन फिंच, बाबर आजम, केन विलियमसन से टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पीछे हैं.

 

कप्तान के तौर पर दो शतक


रोहित के नाम अब कप्तान के तौर पर दो शतक और 11 अर्धशतक हो चुके हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इकलौते ऐसे हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में 2 से ज्यादा शतक हैं. वहीं रोहित, कोहली और धोनी तीन ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिनके नाम टी20 इंटनरेशनल में 1000 से ज्यादा रन हैं, रोहित और कोहली के 1500 से ज्यादा रन हैं जबकि धोनी के नाम कप्तान के तौर पर टी20 में कुल 1112 रन हैं.

 

रोहित सबसे ज्यादा यानी की 151 टी20 खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक किसी भी खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में 140 से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

 

सर्वाधिक T20I शतकों की सूची:


1) रोहित शर्मा (भारत) - 5

2) सूर्यकुमार यादव (भारत) - 4

3) ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 4

4) सबावून डाविज़ी (चेक गणराज्य)- 3

5) कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) - 3

 

ये भी पढ़ें :- 

बॉडीगार्ड से बना क्रिकेटर, टेस्ट डेब्यू में स्टीव स्मिथ का लिया विकेट, 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शमर जोसेफ ने काटा बवाल

कीवी बल्‍लेबाज के 16 छक्‍कों से थर्राया पाकिस्‍तान, 62 गेंदों पर खेली 137 रन की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्‍या अयोध्‍या जाएंगे? इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले लेंगे एक दिन की छुट्टी, बीसीसीआई से भी मांगी परमिशन