भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी20 मैच में सिर्फ रनों का ही पहाड़ खड़ा नहीं हुआ. बल्कि इस मैच में अंपायर्स ने गलतियों का भी पहाड़ खड़ा कर दिया. अंपायर्स ने इस मुकाबले में गलतियों की लाइन लगा दी. भारत ने दूसरे सुपर ओवर में ये मुकाबला जीता. हालांकि ये मुकाबला कई विवादों के चलते चर्चा में आ गया, जिसमें खराब अंपायरिंग भी शामिल हैं.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 4 विकेट पर 212 रन बनाए. अफगान टीम भी 213 रन के जवाब में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई. इसके बाद पहले सुपर ओवर में अफगान टीम ने एक विकेट पर 16 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम भी 16 रन ही बना पाई. दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू ने बल्लेबाजी करके 2 विकेट पर 11 रन बनाए. जवाब में उतरी अफगान टीम ने शुरुआती तीन गेंदों में ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे और इसी के साथ भारत ने मुकाबला भी जीत लिया.
- भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और शुरुआती 5 गेंदों 8 रन बनाए. रोहित ने दो चौके लगाए, मगर एक भी रन उनके खाते में नहीं जुड़ा. दोनों को अंपायर ने लेग बाय दिया. ओवर की 5वीं गेंद पर लेग बाय में अंपायर ने गलती कर दी. बॉल के रोहित के बैट से लगकर गई थी, फिर भी अंपायर ने थाई पैड दे दिया. रोहित ने अंपायर को कहा भी कि इतना बड़ा बैट लगा.
- सलीम ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद फुल टॉस डाली. ये बॉल रोहित के कमर से ऊपर थी. फिर भी अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया. रोहित इस पर अंपायर से बहस करते भी हुए नजर आए थे.
- सलीम के 16वें ओवर की तीसरी गेंद फुलटॉस थी. जिस पर रोहित ने दो रन जोड़े थे. अंपायर ने हाइट की वजह से इसे नो बॉल करार दिया. जबकि ये बॉल कमर से नीचे थी.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा के दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग के लिए आने पर भी बवाल मच गया. दरअसल रोहित पहले सुपर ओवर की 5वीं गेंद पर रिटायर्ड होकर चले गए थे. उनकी जगह रिंकू सिंह क्रीज पर आए थे, मगर दूसरे सुपर ओवर में रोहित फिर बैटिंग के लिए आ गए. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ कि रोहित रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर गए थे या रिटायर्ड हर्ट, क्योंकि रिटायर्ड आउट बल्लेबाज वापस बैटिंग के लिए नहीं आ सकता.