Ind vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान का मुकाबला 6 वजहों से बन गया टी20 का सबसे ऐतिहासिक मैच, रोहित शर्मा शतक जड़ने वाले उम्रदराज खिलाड़ी बने

Ind vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान का मुकाबला 6 वजहों से बन गया टी20 का सबसे ऐतिहासिक मैच,  रोहित शर्मा शतक जड़ने वाले उम्रदराज खिलाड़ी बने
भारत ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली

Highlights:

India vs Afghanistan के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश

रोहित शर्मा ने 36 साल 262 दिन की उम्र में शतक ठोककर रचा इतिहास

भारत ने अफगानिस्‍तान के तीसरे टी20 मैच में डबल सुपर ओवर में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा कर लिया. भारत और अफगानिस्‍तान (India vs Afghanistan) के बीच बेंगलुरु में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसका नतीजा डबल सुपर ओवर में निकला. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 212 रन बनाए. अफगान टीम भी 213 रन के जवाब में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई. इसके बाद पहले सुपर ओवर में अफगान टीम ने एक विकेट पर 16 रन बनाए. 

 

जवाब में भारतीय टीम भी 16 रन ही बना पाई.  दूसरे सुपर ओवर में रोहित और रिंकू ने बल्‍लेबाजी करके 2 विकेट पर 11 रन बनाए. जवाब में उतरी अफगान टीम ने शुरुआती तीन गेंदों में ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे और इसी के साथ भारत ने मुकाबला भी जीत लिया. ये मुकाबला 6 वजहों से टी20 का सबसे ऐतिहासिक मैच बन गया. इस मुकाबले में काफी कुछ ऐसा हुआ, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ.

 

  • India vs Afghanistan मैच इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहला मैच बन गया, जिसमें दो सुपर ओवर खेले गए. दो सुपर ओवर वाला ये दूसरा टी20 मैच है. इससे पहले साल 2020 में मुंबई इंडियंस और किंग्‍स इलेवन इलेवन के बीच आईपीएल में दो सुपर ओवर वाला मैच खेला गया था.
  • India vs Afghanistan ने मिलकर बेंगलुरु में कुल 424 रन बनाए. ये इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में टाई होने वाला दूसरा सबसे अधिक रनों का वाला रहा. 2010 में न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच क्रास्‍टचर्च में कुल 428 रन बने थे और वो मुकाबला टाई रहा था.
  • Rohit Sharma ने बेंगलुरु ने 69 गेंदों में नॉटआउट 121 रन ठोके. वो इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा पांच शतक ठोकने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं.
  • भारत ने अपनी पारी के आखिरी दो ओवरों में 58 रन जोड़े. ये  मैंस टी20 में 19वें और 20वें ओवर में किसी भी टीम की तरफ से बनाए गए सबसे अधिक रन है.
  • भारत ने आखिरी के 5 ओवर में 103 रन बनए. मैंस टी20 क्रिकेट में उनके अलावा सिर्फ नेपाल ही ऐसी टीम है, जिसने 16से 20 ओवर के बीच 100 से ज्‍यादा रन बनाए. नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ आखिरी पांच ओवर में 108 रन बनाए थे.
  • रोहित शर्मा किसी टेस्‍ट खेलने वाले देश से टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने जब शतक जड़ा, उस वक्‍त उनकी उम्र 36 साल 262 दिन थी. उन्‍होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा. गेल ने 2016 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 36 साल 117 दिन की उम्र में नॉटआउट शतक जड़ा था.

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने पर मचा बवाल, अफगान कप्‍तान अंपायर के पीछे पड़े, जानें क्‍या कहते हैं नियम?

IND vs AFG: रोहित शर्मा और मोहम्‍मद नबी लाइव मैच में भिड़े, ग़ुस्से से बरस पड़े भारतीय कप्तान, पूरा मामला

रोहित शर्मा की अफगानिस्‍तान के खिलाफ तलाश भी पूरी, कप्‍तान को मिल गया 'वो खिलाड़ी'! जीत के बाद नाम का किया खुलासा