IND vs AFG: 40 गेंदों पर नॉटआउट 60 रन ठोकने वाले शिवम दुबे के खेल को सुधारने पर चर्चा, जीत के बाद मैच विनर ने कप्‍तान रोहित शर्मा से बातचीत का किया खुलासा

IND vs AFG: 40 गेंदों पर नॉटआउट 60 रन ठोकने वाले शिवम दुबे के खेल को सुधारने पर चर्चा,  जीत के बाद मैच विनर ने कप्‍तान रोहित शर्मा से बातचीत का किया खुलासा
शिवम दुबे प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Highlights:

पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत

अफगानिस्‍तान को 6 विकेट से हराया

शिवम दुबे रहे प्‍लेयर ऑफ द मैच

भारत ने अफगानिस्‍तान को पहले टी20 मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत की जीत के असली हीरो शिवम दुबे (Shivam Dube) रहे, जिन्‍होंने 40 गेंदों में नॉटआउट 60 रन ठोके. उन्‍होंने 9 रन देकर एक विकेट भी लिया. 159 रन के जवाब में भारत ने अपने तीन बड़े विकेट एक समय 72 रन पर ही गंवा दिए थे, मगर फिर दुबे ने एक छोर पर जिम्‍मेदारी संभाली और वो आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. उनकी तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर भारत ने 17.3 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था. 

 

दुबे ने अपने तूफानी पारी में 5 चौके और दो छक्‍के लगाए. उनकी मैच विनर पारी ने कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का दिल जीत लिया. मैच के बाद दुबे और रोहित के बीच लंबी बातचीत हुई. दोनों के बीच क्‍या बातचीत हुई थी, दुबे ने इसका खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि उनकी लंबी बातचीत में कप्‍तान से अपने खेल को सुधारने पर चर्चा हुई. दुबे ने कहा-  

 

रोहित ने मुझसे कहा कि मैं वास्तव में बहुत अच्‍छा खेला और आने वाले मैचों में मेरे खेल को और ज्‍यादा सुधारने के लिए हम बातचीत करेंगे.

 

दुबे  ने जीत के बाद कहा- 

 

मुझे लगता है कि ठंड बहुत ज्‍यादा थी, मगर मुझे खेलने में मजा आया. नंबर चार पर बल्‍लेबाजी करना मेरे लिए थोड़ा दबाव वाला था, मगर मेरे दिमाग में एक चीज थी कि मुझे मेरे अंदाज में खेलना था. मेरे स्‍टाइल में मुझे शुरुआती  2-3 गेंदों पर थोड़ा दबाव महसूस होता है, मगर इसके बाद मैं गेंद के बारे में सोचता हूं और ज्‍यादा नहीं सोचता. मैं जानता हूं कि मैं टी20 में बड़े छक्‍के लगा सकता हूं.  इसलिए मुझे पता है कि मैं किसी भी तरह रन बना सकता हूं.

 

दुबे ने बल्‍ले के साथ- साथ गेंद से भी कमाल किया और दो ओवर में 9 रन देकर एक सफलता हासिल की. उन्‍होंने अफगान कप्‍तान इब्राहिम जादरान को 25 रन पर आउट किया. अपनी गेंदबाजी पर उन्‍होंने कहा- 

मुझे मौका मिला और मुझे जो करना था उसे पूरा किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

वनडे क्रिकेट के इतिहास की 5वीं सबसे बेस्‍ट बॉलिंग के साथ इस गेंदबाज का कमबैक, श्रीलंका को दिलाई बड़ी जीत, सीरीज पर भी कब्‍जा

IND vs AFG : शिवम दुबे की तूफानी पारी में उड़ा अफगानिस्तान, टीम इंडिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

ऑस्ट्रेलिया में 130 की रफ्तार देख शाहीन अफरीदी खुद थे हैरान! अब आरोप लगते हुए कहा- स्पीड गन से छेड़छाड़...