IND vs AFG, Video : रोहित-रिंकू ने करीम जनत के उड़ाए होश! 6 गेंदों में मिलकर ठोके 36 रन, T20I में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AFG, Video : रोहित-रिंकू ने करीम जनत के उड़ाए होश! 6 गेंदों में मिलकर ठोके 36 रन, T20I में पहली बार हुआ ऐसा
रिंकू सिंह, रोहित शर्मा और करीम जनत

Highlights:

रोहित शर्मा ने ठोका तूफानी शतक

रोहित और रिंकू ने मिलकर 6 गेंदों में कूटे 36 रन

टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century) ने तूफानी शतक ठोक डाला. पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले रोहित ने तीसरे टी20 में किसी भी अफगानिस्तान के गेंदबाज को नहीं छोड़ा और उनका साथ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी बखूबी निभाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने हद तो तब पार कर डाली जब पारी के आखिरी 20वें ओवर में अफगानी गेंदबाज करीम जनत को कहीं का नहीं छोड़ा. रोहित-रिंकू ने मिलकर करीम के ओवर की 6 गेंदों पर 5 छक्के सहित 36 रन बटोरे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में इतिहास रच डाला.

 

रोहित ने जड़ा शतक 


दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के एक समय 22 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाया और दोनों के बीच अंत तक 190 रनों की विशाल अजेय साझेदारी हुई. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 64 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्के से टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक पूरा करके बल्लेबाजी कर रहे थे. जबकि रिंकू सिंह भी तूफानी फिफ्टी जड़ चुके थे.

 

रोहित और रिंकू का कमाल 


रोहित और रिंकू की तूफानी बल्लेबाजी के बीच अफगानिस्तान के लिए पारी के 20वें ओवर में करीम जनत गेंदबाजी करने आए. तभी जनत की पहली गेंद पर रोहित ने चौका जड़ा. इसके बाद अगली नो बॉल पर रोहित ने छक्का जड़ा और दूसरी लीगल गेंद पर भी रोहित ने सिक्स लगाया. तीसरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया और चौथी, पांचवीं व अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने लगातार तीन छक्के लगा डाले. जिससे करीम जनत टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में 36 रन देने वाले तीसरे गेंदबाज बने. जबकि ऐसा पहली बार हुआ जब दो बल्लेबाजों ने मिलकर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में 36 रन बनाए. इससे पहले युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड छह छक्कों से ये कारनामा अपने नाम कर चुके हैं.

 

 

T20I में एक ओवर में सर्वाधिक रन :-

 

36 - 2007 में युवराज सिंह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड
36 - 2021 में कीरोन पोलार्ड बनाम अकिला धनंजय
36 - रोहित (4,6नो बॉल, 6, 1) और रिंकू (6, 6, 6) बनाम करीम जनत 2024

 


भारत ने बनाए 212 रन 


मैच की बात करें तो रोहित शर्मा अंत तक 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्के से 121 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में दो चौके और 6 छक्के से 69 रन नाबाद बनाए. इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने 22 रन पर चार विकेट खोने के बाद 20 ओवरों में अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट पर ही 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs PAK : पाकिस्तान के रिजवान का फैंस ने बनाया मजाक, बीच मैदान बिना बैट भागे तो सबकी छूटी हंसी, देखें Video

IND vs AFG, Video: अरे वीरू इतना बड़ा बैट लगा है भाई, एक तो इधर 2 जीरो हो गए हैं...रोहित शर्मा का ये Video नहीं देखा तो क्या देखा?

England के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, जानें क्यों रवींद्र जडेजा को जाना पड़ा NCA