भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच पहले टी20 मैच में 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद से शिवम दुबे (Shivam Dube) चर्चा का विषय बने हुए हैं. हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टी20 टीम इंडिया में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने पहले मैच में एक विकेट भी चटकाया. जिसके बाद दुबे ने भी आगामी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावा ठोक दिया है. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले जब दुबे से इसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने टीम में जगह बनाने का पूरा प्लान साझा कर डाला.
शिवम दुबे ने बताया प्लान
अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जनवरी को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने को लेकर कहा कि जो भी कोई देश के लिए क्रिकेट खेलता है, हर एक खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहता है. मेरे दिमाग में टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर हमेशा चलता रहेता है. लेकिन अभी मेरा पूरा फोकस अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच पर है और टी20 वर्ल्ड कप काफी दूर है. मेरा यही प्रोसेस है कि मैं एक समय में सिर्फ एक मैच के बारे में सोचता हूं.
IPL होगा सबसे महत्वपूर्ण
वहीं दुबे ने आगे आईपीएल 2024 सीजन की काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में जगह बनाने एक लिए अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैच के बाद आईपीएल 2024 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. अगर आप आईपीएल में अच्छा करते हैं तो आपको टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें :-
30 चौके-10 छक्के से ज़िम्बाब्वे के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, तिहरा शतक जड़ने वाला बना अपने देश का पहला खिलाड़ी
IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने भारतीय टीम में चुने जाते ही किया धमाका, चौके-छक्कों की आतिशबाजी से मनाया जश्न, अंग्रेजों पर आई शामत