IND vs AFG : अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हराने के साथ पाकिस्तान को पछाड़ने का टीम इंडिया के पास मौका, बनेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AFG : अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हराने के साथ पाकिस्तान को पछाड़ने का टीम इंडिया के पास मौका, बनेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत बनाम अफगानिस्तान

Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा तीसरा टी20 मैच

टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच बेंगलुरु में खेला जाना है. जिसके लिए सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) वाली टी20 टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी है. अब अफगानिस्तान के खिलाफ अगर टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच में भी जीत हासिल करके उसका सूपड़ा साफ़ करती है तो भारतीय टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान (Pakistan) को पछाड़कर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर डालेगी.

 

भारत के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका 


दरअसल, अपने घर में खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-0 से जीत हासिल करके सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुकी है. अब अगर टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच में बेंगलुरु के मैदान में अफगानिस्तान को मात देती है तो टीम इंडिया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में बाइलेटरल सीरीज के दौरान विरोधी टीम का सबसे अधिक बार क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन जाएगी. अभी तक 8-8 बार क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) दोनों टीमों के नाम है. लेकिन टीम इंडिया अगर ये कारनामा करती है तो वह 9 सबसे अधिक बार विरोधी टीम का क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन जाएगी.

 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच 


वहीं इस साल जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अब अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी. जिसमें वह युवा खिलाड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट करती भी नजर आ सकती है. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में 6-6 विकेट से जीत हासिल की थी. जिसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मैच खेलेगी. इस सीरीज के बाद टेस्ट टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. जबकि उसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 सीजन में अपना दमखम दिखाकर टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

कीवी बल्‍लेबाज के 16 छक्‍कों से थर्राया पाकिस्‍तान, 62 गेंदों पर खेली 137 रन की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्‍या अयोध्‍या जाएंगे? इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले लेंगे एक दिन की छुट्टी, बीसीसीआई से भी मांगी परमिशन