पोहा, आवेश खान और महाकालेश्‍वर मंदिर, दूसरे टी20 के लिए इंदौर पहुंचते ही टीम इंडिया को सबसे पहले क्‍या याद आया?

पोहा, आवेश खान और महाकालेश्‍वर मंदिर, दूसरे टी20 के लिए इंदौर पहुंचते ही टीम इंडिया को सबसे पहले क्‍या याद आया?
टीम इंडिया के प्‍लेयर्स से इंदौर को लेकर उनकी यादों के बारे में पूछा गया.

Highlights:

इंदौर पहुंची टीम इंडिया

अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी टी20

सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

टीम इंडिया अफगानिस्‍तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए इंदौर पहुंच गई है. भारत ने पहला मुकाबला छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. अब दोनों टीमें रविवार को दूसरे मुकाबले के लिए आमने सामने होगी और रोहित शर्मा (Rohit sharma) की टीम की नजर रविवार को ही सीरीज पर कब्‍जा जमाने की होगी. टीम इंडिया दूसरे टी20 के लिए इंदौर पहुंच गई है. 

 

बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और प्‍लेयर्स से इंदौर को लेकर उनकी यादों के बारे में पूछा गया. इस दौरान प्‍लेयर्स ने बताया कि इंदौर शहर उन्‍हें क्‍या याद दिलाता है. ज्‍यादातर प्‍लेयर्स ने यहां के खाने की तारीफ की, खासकर पोहा. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बताया कि सर्राफा बाजार में खाने की काफी वैराइटीज हैं. उन्‍होंने कहा कि इंदौर शहर से क्रिकेट की उनकी काफी यादें हैं. 

 

 

सैमसन ने आवेश खान का लिया नाम
भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि इंदौर की जब भी बात आती है तो वो यही कहेंगे कि पोहा है. लेग स्पिनर रवि बिश्‍नोई ने कहा कि इंदौर भारत का सबसे साफ शहर है. वहीं विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू  सैमसन ने कहा कि इंदौर के लोग बहुत नेचुरली तरीके से जोक्‍स सुना देते हैं. उन्‍होंने कहा कि यहां के लोग काफी फनी है. इनमें से एक आवेश खान स्‍क्‍वॉड में हैं. जब वो बात करते हैं, तो सभी हंस जाते हैं. टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने होल्‍कर स्‍टेडियम और ड्रेसिंग रूम का नाम लिया, जिसका नाम कोच राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा गया है. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने महाकालेश्‍वर मंदिर का नाम लिया. 
 

ये भी पढ़ें-

Kargil War में पिता ने पाकिस्‍तान के छुड़ाए छक्‍के, अब बेटा अंग्रेजों से टकराएगा, जानिए कौन है पहली बार टीम इंडिया में चुने गए जुरेल

टीम इंडिया के ऐलान से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ी चोटिल, इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर!

वर्ल्ड कप में भारत से हार को अभी तक नहीं भुला पाए पाकिस्तान के पूर्व डायरेक्टर, बोले- अहमदाबाद में हमें...