IND vs AFG : भारत की पहले बैटिंग, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की Playing XI में किए 3 बदलाव, संजू सैमसन सहित इन खिलाड़ियों को मौका

IND vs AFG : भारत की पहले बैटिंग, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की Playing XI में किए 3 बदलाव, संजू सैमसन सहित इन खिलाड़ियों को मौका
रोहित शर्मा और इब्राहिम जादरान

Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) की टीम खेलने बैंगलोर के मैदान में आ चुकी है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Team India Won Toss) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए. जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, और अक्षर पटेल को बाहर किया गया. जबकि इनकी जगह संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. वहीं भारत के अलावा अफगानिस्तान ने भी तीन बदलाव कर डाले. 

 

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें छह मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं अफगानिस्तान की टीम अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ पहली जीत नहीं दर्ज कर सकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले और दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को 6-6 विकेट से हराकर जीत दर्ज कर डाली थी. जिससे टीम इंडिया सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने के बाद अब तीसरे मैच में अफगानिस्तान को हराकर उसका क्लीन स्वीप करना चाहेगी. भारतीय टीम अगर ऐसा करती है तो वह दुनिया में सबसे अधिक 9 टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन जाएगी.

 

 

टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.

 

अफगानिस्तान की Playing XI :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक.

 

ये भी पढ़ें :- 

U-19 World Cup Schedule : 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका में क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज, जानें अंडर-19 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

बॉडीगार्ड से बना क्रिकेटर, टेस्ट डेब्यू में स्टीव स्मिथ का लिया विकेट, 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शमर जोसेफ ने काटा बवाल

कीवी बल्‍लेबाज के 16 छक्‍कों से थर्राया पाकिस्‍तान, 62 गेंदों पर खेली 137 रन की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की