IND vs AFG : विराट कोहली की वापसी से टीम इंडिया में हुए दो बड़े बदलाव, रोहित शर्मा ने जीता टॉस, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs AFG : विराट कोहली की वापसी से टीम इंडिया में हुए दो बड़े बदलाव, रोहित शर्मा ने जीता टॉस, जानें दोनों टीमों की Playing XI
रोहित शर्मा और इब्राहिम जादरान

Highlights:

भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

विराट कोहली की टी20 टीम इंडिया में एक साल बाद वापसी

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीम अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है. इसी बीच टीम इंडियाके कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए जहां प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) में विराट कोहली की वापसी हुई. वहीं तिलक वर्मा के साथ शुभमन गिल को भी बाहर बैठना पड़ा. गिल की जगह ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई. जबकि कोहली के लिए तिलक को जगह खाली करनी पड़ी.

 

सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पांच मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं अफगानिस्तान की टीम अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश में जुटी हुई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज कर डाली थी. जिससे टीम इंडिया अब लगातार दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी.

 

 

टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

 

अफगानिस्तान की Playing XI :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान.

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया का अब कौन सा खिलाड़ी बन सकता है अगला युवराज सिंह, वर्ल्ड चैंपियन युवी ने खुद बताया नाम

रियान पराग ने लगातार ठोका दूसरा शतक, 25 पर तीन विकेट खोने वाली टीम के बने संकटमोचक, केरल को मिला करारा जवाब

NZ vs PAK : बाबर आजम की फिफ्टी गई बेकार, मिल्न के कहर से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रन से धोया