अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच बारिश के कारण धुल गया. बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा में खेले जाने वाले इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया. लगातार पांच दिन इंतजार करने के बाद शुक्रवार को मैच अधिकारियों ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया. एक भी गेंद खेले बिना मैच रद्द होने से दोनों टीमों के कोच निराश हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट और न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने निराशा जाहिर की. इस दौरान कीवी कोच स्टीड ने टीम इंडिया को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
न्यूजीलैंड टीम अब श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी, जहां वो 18 सितंबर से मेजबान के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद अक्टूबर में कीवी टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिर से भारत आएगी. एशियन कैंपेन को लेकर कीवी कोच ने कहा-
हमने एशियाई अभियान के लिए अच्छी तैयारी की थी, क्योंकि न्यूजीलैंड में पिचें टर्न देने वाली थीं.
स्टीड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट रद्द होने पर कहा-
ये हमारे लिए निराशाजनक है. अफगानिस्तान के खिलाफ ये हमारा पहला टेस्ट मैच था और हम इसे लेकर काफी उत्साहित भी थे.
स्टीड ने इस बात की तरफ इशारा किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से उनकी टीम अगले सात सप्ताह तक श्रीलंका और भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए बेहतर तरीके से तैयार होती. उन्होंने कहा-
पिछले कुछ वर्ल्ड कप में वे हमारे लिए बहुत अच्छे प्रतिद्वंद्वी रहे हैं और हमने कुछ बेहतरीन क्रिकेट मैच खेले हैं. हमारे लिए सबसे निराशाजनक बात ये है कि हम अगले हफ्ते होने वाले टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार होने की क्षमता खो चुके हैं. इसलिए खिलाड़ी वाकई निराश हैं.
स्टीड ने आगे कहा कि उनके लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज सिर्फ भारत की चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी महज नहीं है. उन्होंने कहा-
श्रीलंका सीरीज को भारत की तैयारी के तौर पर नहीं, बल्कि पूरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तौर पर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-