अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने की विराट कोहली की बराबरी, वनडे में रुकने का नाम नहीं ले रहा 23 साल का खिलाड़ी

अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने की विराट कोहली की बराबरी, वनडे में रुकने का नाम नहीं ले रहा 23 साल का खिलाड़ी
एक्शन में रहमानुल्लाह गुरबाज और विराट कोहली

Highlights:

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 साल से कम उम्र में 7 शतक ठोक दिए हैंइस तरह उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है

अफगानिस्तान की टीम ने वनडे फॉर्मेट में कमाल कर दिया और साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की सीरीज में हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह के मैदान पर खेला गया. दो दिन पहले अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को पहली बार किसी फॉर्मेट में हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के बैटर्स ने कमाल का खेल दिखाया और स्कोरबोर्ड पर कुल 311 रन ठोक दिए. इस दौरान जिस एक बल्लेबाज ने महफिल लूटी वो टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज रहे. इस बल्लेबाज ने धांसू शतक ठोका और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

 

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 110 गेंदों पर 105 रन बनाए. ये वनडे में उनका 7वां शतक था.

 

गुरबाज ने विराट कोहली की बराबरी की

 

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 साल होने से पहले 7वां वनडे शतक ठोक दिया है. उनके अब वनडे में कुल 7 वनडे शतक हो चुके हैं. 23 साल से कम उम्र के बल्लेबाजों की सूची में शतक ठोकने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. इस तरह उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर गुरबाज तीसरे वनडे में एक और शतक ठोक देते हैं तो वो क्विंटन डी कॉक और सचिन तेंदुलकर के 8 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

 

23 साल की उम्र से पहले वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

 

8- सचिन तेंदुलकर
8- क्विंटन डी कॉक
7- रहमानुल्लाह गुरबाज
7- विराट कोहली
6- बाबर आजम
6- उपुल थरंगा

 

गुरबाज ने रचा इतिहास


वनडे में 7वें शतक के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को पीछे छोड़ दिया है. वो अब इतिहास में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शहजाद के नाम कुल 6 शतक हैं.

 

अफगानिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक

 

7- रहमानुल्लाह गुरबाज
6- मोहम्मद शहजाद
5- इब्राहिम जादरान
5- रहमत शाह

 

अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत


अफगानिस्तान की टीम ने धांसू शुरुआत की और रहमानुल्लाह गुरबाज और रियाज हसन के बीच 88 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद गुरबाज और रहमत शाह के बीच शतकीय साझेदारी हुई. गुरबाज ने 105 रन ठोके. वहीं शाह ने भी अर्धशतक लगाया. अजमातुल्लाह ओमरजई ने भी खतरनाक खेल दिखाया और 50 गेंद पर 86 रन ठोके. इस तरह अफगानिस्तान ने 311 रन ठोके. गेंदबाजी में भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया और पूरी अफ्रीकी टीम को 144 रन पर ढेर कर दिया. राशिद ने 5 विकेट लिए और अफगानिस्तान ने 177 रन से जीत हासिल कर ली. 
 

ये भी पढ़ें-

शुभमन गिल ने 5वीं टेस्‍ट सेंचुरी लगाकर किया बड़ा कमाल, राहुल द्रविड़-विराट कोहली समेत एक साथ इतने दिग्‍गजों को पछाड़ा

IND vs BAN: 'अरे इधर आएगा भाई', ऋषभ पंत ने लगाई बांग्लादेश की फील्डिंग, बॉलर ने माना आदेश, सामने आया Video

राशिद खान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी, फिजियो ने...