राशिद खान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी, फिजियो ने...

राशिद खान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी, फिजियो ने...
राशिद खान पूरी तरह से फिट नहीं थे

Story Highlights:

राशिद खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट लिए

राशिद खान पूरी तरह से फिट नहीं थे

राशिद खान ने दूसरे वनडे साउथ अफ्रीका को हराने के बाद बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्‍हें हैमस्ट्रिंग की थी. प्‍लेयर ऑफ द मैच राशिद खान की गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्‍तान ने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 177 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्‍तान ने 312 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 134 रन पर ऑलआउट हो गई. 

राशिद खान ने 19 रन पर पांच विकेट लिए. अफगानिस्‍तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज जीती. इस ऐतिहासिक जीत के बाद राशिद ने खुलासा किया वो पूरी तरह से फिट नहीं थे. उन्‍होंने कहा-    

पांच विकेट... हां, मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी, लेकिन मैं मैदान पर रहने और टीम के लिए अपना बेस्‍ट प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करता हूं. हमारे पास एक बड़ी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने का शानदार मौका था, इसलिए मुझे आखिर तक मैदान पर रहना था. मैं खटोटे और गजनफर जैसे युवाओं के साथ को एंजॉय करता हूं, हम उनके साथ आइडिया शेयर करते हैं. वे सुनते हैं और सीखते हैं और यही उनके साथ समय बिताने की खूबसूरती है. युवाओं को आगे आते देखना और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़े स्‍टेज पर टैलेंट दिखाना शानदार है.


राशिद खान ने बताया कि चोटिल होने के बावजूद वो कैसे आखिर तक मैदान पर टिके रहे. स्‍टार खिलाड़ी ने कहा-

ये भी पढ़ें-

AFG vs SA: अफगानिस्‍तान ने दूसरे वनडे में 61 रन पर साउथ अफ्रीका के 10 विकेट चटकाकर रचा इतिहास, तीन मैचों की सीरीज भी जीती

IND vs BAN: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने चेन्नई टेस्ट में टीम के घटिया खेल का दोष गेंद पर मढ़ा, कहा- इंडिया वाले बचपन से ही...

पाकिस्तानी क्रिकेट में आया बल्लेबाजी का जलजला, 21 साल के नए नवेले खिलाड़ी ने वनडे मैच में सिर्फ 56 गेंदों पर ठोका शतक