SL vs AFG, No Ball Drama : अफगानिस्तान की टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है. जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच हारने के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को तीन रन से हराया. लेकिन इसमें मैदानी अंपायर को भी अफगानिस्तान का काफी साथ मिला और जब श्रीलंका को 210 रनों के चेज में आखिरी 6 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे. तभी मैदानी अंपायर ने एक गेंद को नो बॉल नहीं दिया. इसका खामियाजा कहीं न कहीं श्रीलंका को भुगतना पड़ा और उसे अपने घरेलू दांबुला के मैदान में तीन रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पहले दो टी20 मैच जीतने के कारण श्रीलंका ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
गुरबाज ने खेली 70 रनों की पारी
अफगानिस्तान की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 43 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 70 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने भी 23 गेंदों में तीन चौके से 31 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद इशाक ने आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 16 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 20 ओवरों में 209 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें :-