SL vs AFG, No Ball Drama : अफगानिस्तान की टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है. जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच हारने के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को तीन रन से हराया. लेकिन इसमें मैदानी अंपायर को भी अफगानिस्तान का काफी साथ मिला और जब श्रीलंका को 210 रनों के चेज में आखिरी 6 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे. तभी मैदानी अंपायर ने एक गेंद को नो बॉल नहीं दिया. इसका खामियाजा कहीं न कहीं श्रीलंका को भुगतना पड़ा और उसे अपने घरेलू दांबुला के मैदान में तीन रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पहले दो टी20 मैच जीतने के कारण श्रीलंका ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
गुरबाज ने खेली 70 रनों की पारी
अफगानिस्तान की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 43 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 70 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने भी 23 गेंदों में तीन चौके से 31 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद इशाक ने आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 16 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 20 ओवरों में 209 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
6 गेंद 19 रन के रोमांच में कैसे घटा नो बॉल का ड्रामा ?
210 रनों के चेज का पीछा करने आए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 30 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि अंत में जब श्रीलंका को आखिरी 6 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे. तभी नो बॉल का ड्रामा मैदान में घटित हुआ. दरअसल अफगानिस्तान के लिए आखिरी ओवर वफ़ादार मोमंद फेंक रहे थे. उनकी चौथी गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस के कंधे के पास से गुजरी नजर गई. इस पर मेंडिस शॉट नहीं लगा सके और गेंद जैसे ही विकेटकीपर के पास पहुंची तो सबकी निगाहें स्क्वैर लेग अंपायर लिंडन हैनिबल के पास गई. लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं करार दिया. जबकि रिप्ले में साफ़ नो बॉल नजर आ रही थी. इस पर मेंडिस सहित सभी ने नाराजगी भी जाहिर की मगर कुछ नहीं हुआ. अंत में मेंडिस ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन टीम को वह जीत नहीं दिला सके और नो बॉल ड्रामे के बीच श्रीलंका को रोमांचक मैच में तीन रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के लिए मेंडिस ने 39 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के से 65 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन जीत के काम नहीं आई. श्रीलंका ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 206 रन बनाए और तीन रन की हार से वह अफगानिस्तान का टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर सकी. जबकि मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी और अंपायर के बीच तीखी बहस भी देखी गई.
ये भी पढ़ें :-