इब्राहिम जादरान ने श्रीलंका (Sri Lanka vs Afghanistan) दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में 162 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम अफगानिस्तान को सीरीज जीत नहीं मिली और अपने घर में श्रीलंका ने 314 रनों के टारगेट को हासिल करते हुए सीरीज भी बचा डाली. इस सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने तो दूसरा मैच बेनतीजा रहा था. जबकि तीसरे मैच में श्रीलंका ने 2 गेंद रहते चार विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर डाला. इस तरह तीसरे वनडे मैच में 313 रन बनाने के बावजूद अफगानिस्तान सीरीज जीतने से चूक गया. इस मैच में श्रीलंका के लिए चरित असलंका ने 83 रनों नाबाद की पारी से मैच का पासा पलट डाला.
इब्राहिम का गरजा बल्ला
गौरतलब है कि श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान पर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही भी साबित हुआ. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी जारी रखी और मैच में 57 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद नजीबुल्लाह जादरान के साथ चौथे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे अफगानिस्तान 300 के करीब पहुंच सका. नजीबुल्लाह जहां 76 गेंदों में एक छक्का और 8 चौके से 77 रन बनाकर चलते बने. वहीं इब्राहिम ने 138 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्के से अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जबकि सर्वोच्च स्कोर 162 रन भी बनाया. इस तरह इब्राहिम के करियर की अभी तक की बेस्ट पारी के दमपर अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 313 रन बनाए. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट कसुन राजिथा ने लिए.
101 रनों की हुई ओपनिंग साझेदारी
वहीं 314 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को उसके सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुशल मेंडिस ने 101 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी से दमदार शुरुआत दिलाई. इस साझेदारी ने श्रीलंका के लिए जीत की नींव का काम भी किया. निसंका जहां 55 गेंदों में तीन चौके से 35 रन बना सके तो 61 गेंदों में 8 चौके व एक छक्के से कुशल मेंडिस ने 67 रनों की पारी खेली. इस तरह दमदार शुरुआत को जीत में बदलने का काम श्रीलंका के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले चरित असलंका ने किया. उन्होंने 72 गेंदों पर पांच चौके व चार छक्कों से 83 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली और श्रीलंका को दो गेंद पहले ही 49.4 ओवर में 314 रनों का टारगेट हासिल करवा दिया. श्रीलंका ने इस दौरान 6 विकेट गंवाए और चार विकेट से मैच में जीत दर्ज कर डाली. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक चार विकेट राशिद खान ही ले सके.