विराट कोहली से लड़ने वाले नवीन उल हक की हरियाणा के बल्‍लेबाज ने उड़ाई धज्जियां, चौके- छक्‍कों की बारिश कर ठोके 63 रन, टीम को दिलाई जीत

विराट कोहली से लड़ने वाले नवीन उल हक की हरियाणा के बल्‍लेबाज ने उड़ाई धज्जियां, चौके- छक्‍कों की बारिश कर ठोके 63 रन, टीम को दिलाई जीत
नवीन उल हक ने 4 ओवर में 35 रन लुटा दिए.

Highlights:

यूएई ने अफगानिस्‍तान को 11 रन से हराया

तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से की बराबरी

आर्यन लकड़ा ने की तूफानी बल्‍लेबाजी

विराट कोहली (Virat Kohli) से आईपीएल के मुकाबले के दौरान मैदान पर भिड़ने वाले गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) की धज्जियां हरियाणा के खिलाड़ी आर्यन लकड़ा ने उड़ा दी. आर्यन ने उनकी गेंदों पर जमकर चौके-छक्के लगाए. आर्यन ने 47 गेंदों पर नॉट आउट 63 रन ठोके. हरियाणा में जन्‍में आर्यन यूएई की टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वो अफगानिस्‍तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मैदान पर उतरे और बल्‍ले से कोहराम मचा दिया. यूएई में ये मुकाबला 11 रन से अपने नाम किया. इसी के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी 1-1 से बराबरी कर ली है. 

 

यूएई की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए. आर्यन के अलावा कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम ने 32 गेंदों पर 53 रन ठोके. दोनों के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद यूएई का कोई बल्‍लेबाज नहीं चल पाया. आर्यन अकेले ही क्रीज पर संघर्ष करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्‍होंने नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्‍मद नबी से सजे अफगान बॉलिंग लाइप अप की धज्जियां उड़ा दी. उन्‍होंने हर एक गेंदबाज को अपना निशाना बनाया. 
 

आखिरी ओवर में नवीन की गेंदों पर बाउंड्री

पारी के आखिरी ओवर में तो आर्यन ने नवीन की खूब धुनाई की. उन्‍होंने नवीन के ओवर में लगातार दो बाउंड्री लगाई. ओवर की चौथी गेंद पर चौका और 5वीं गेंद पर छक्‍का लागया. अफगान गेंदबाज ने अपने आखिरी ओवर में 14 रन लुटाए. नवीन काफी महंगे साबित हुए. 4 ओवर में उन्‍होंने 8.75 की इकॉनमी से 35 रन लुटा दिए. नूर अहमद ने भी 3 ओवर में 32 रन लुटाए. दोनों ही गेंदबाज खाली हाथ रहे. 167 रन के टारगेट के जवाब में मैदान पर उतरी अफगान टीम 19.5 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई. मोहम्‍मद नबी ने सबसे ज्‍यादा 47 रन बनाए. मोहम्मद जवादुल्लाह और अली नसीर ने 4-4 विकेट लिए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट भी छोड़ा, नए साल के पहले ही दिन मचाई खलबली

Team India schedule 2024 : नए साल में टी20 वर्ल्ड कप सहित कौन-कौन से टूर्नामेंट खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी सूरमा ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को डराया! बोले- केप टाउन में...