IRE vs AFG: आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर ICC को चिढ़ाया, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड की बताई असलियत

IRE vs AFG: आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर ICC को चिढ़ाया, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड की बताई असलियत
आयरलैंड ने अपनी पहली टेस्‍ट जीत हासिल की

Highlights:

Ireland vs Afghanistan: आयरलैंड ने अफगानिस्‍तान को 6 विकेट से हराया

Ireland Cricket: आयरलैंड क्रिकेट ने भारत, साउथ अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड जैसी टीमों को पछाड़ा

Ireland vs Afghanistan: आयरलैंड ने अफगानिस्‍तान को एकमात्र टेस्‍ट मैच में 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. आयरलैंड ने अपनी पहली टेस्‍ट जीत हासिल कर ली है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद आयरलैंड ने आईसीसी को चिढ़ाया. आयरलैंड ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया. भारत, साउथ अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीमों की असलियत बताते हुए आयरलैंड ने आईसीसी को चिढ़ाया. इतना ही नहीं आयरलैंड ने इस पोस्‍ट के साथ लिखा हम इसे बस यहीं पर छोड़ेंगे.

 

आयरलैंड ने जो पोस्‍ट शेयर किया, वो सभी टीमों की पहली टेस्‍ट जीत से संबंधित है. ऑस्‍ट्रेलिया को जहां अपनी पहली टेस्‍ट जीत पहले ही मुकाबले में मिल गई थी. वहीं आयरलैंड को 8वें मैच में पहली जीत मिली. जबकि इस मामले में क्रिकेट की दुनिया पर दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका, बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड जैसी टीमें काफी पीछे हैं. आयरलैंड ने इसी बात को हाइलाइट किया. 

 

 

 

आयरलैंड ने छह टीमों को छोड़ा पीछे

आयरलैंड को 2017 में टेस्‍ट नेशन का दर्जा मिला था, जिसके बाद उसे 8वें मैच में पहली जीत मिली. वहीं 1932 में अपना पहला टेस्‍ट खेलने वाली भारतीय टीम को पहली टेस्‍ट जीत 25वें मैच और पहली वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियन न्‍यूजीलैंड को पहली जीत 45वें मैच में मिली थी. साउथ अफ्रीका को पहली टेस्‍ट जीत 12वें, श्रीलंका को 14वें और बांग्‍लादेश को 35वें मैच में मिली थी. यानी आयरलैंड ने एक साथ छह टीमों को पीछे छोड़ दिया. 

 

111 रन का मिला था टारगेट

आयरलैंड ऐसी छठी टीम बन गई है, जिसने 10 मैच से पहले टेस्‍ट में जीत का अपना खाता खोला. मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्‍तान ने आयरलैंड को 111 रन का टारगेट दिया था, जिसमें आयरिश टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दोनों पारियों  को मिलाकर कुल 8 विकेट लेने वाले मार्क एडायर प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.  

 

ये भी पढ़ें :- 

AFG vs IRE: आयरलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट में दर्ज की जीत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात, अडैर- बालबर्नी का अनोखा कमाल

Team India T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा कप्‍तान तो कोहली पर बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्‍क्‍वॉड

NZ vs AUS : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी का करिश्मा, 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़ मैक्ग्रा-गिलेस्पी का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने 383 रनों से न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा