Asia Cup : रोहित शर्मा की कप्तानी में रिकॉर्ड 8वीं बार खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए शेड्यूल, स्क्वॉड और रिकॉर्ड

Asia Cup : रोहित शर्मा की कप्तानी में रिकॉर्ड 8वीं बार खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए शेड्यूल, स्क्वॉड और रिकॉर्ड

यूएई में एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज  27 अगस्त से होना है. जिसके पहले मैच में श्रीलंका की टीम जहां अफगानिस्तान का सामना करेगी. वहीं इसके दूसरे दिन यानि रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया लगातार तीसरी बार एशिया कप के ख़िताब पर कब्ज़ा करके हैट्रिक जमाना चाहेगी. जबकि पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यूएई में ही एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया था. इससे पहले 2016 में भी टीम इंडिया ने खिताब जीता था. इस तरह बतौर कप्तान रोहित शर्मा भारत को लगातार दूसरी बार एशिया कप की ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे.

बुमराह चोटिल तो राहुल की वापसी 
टीम इंडिया की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से जहां बड़ा झटका लगा है. वहीं इंजरी से जूझ रहे केएल राहुल के फिट होकर वापसी करने से रोहित शर्मा को थोड़ी राहत मिली होगी. जबकि दीपक चाहर भी, जो आईपीएल 2022 के पहले से अनफिट थे. वो भी अब फिट होकर टीम इंडिया में लौट चुके हैं. हालांकि जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौरपर रखा गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हैं और क्या है भारत का शेड्यूल :-

एशिया कप में रिकॉर्ड 
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. जिसके बाद नियमित अंतराल पर इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आया है. इस तरह यूएई में अब एशिया कप का 14वां एडिशन खेला जा रहा है. इसमें सबसे अधिक 7 बार भारत तो पांच बार श्रीलंका की टीम ने कब्जा जमाया है और दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.

 

एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल :- 
28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान
31 अगस्त - भारत बनाम हांगकांग
इन दो मैचों के बाद सुपर फॉर के मैच होंगे. जिनका अभी फैसला होना बाकी है.