हांग कांग की टीम 31 अगस्त को एशिया कप 2022 में भारत का सामना करने जा रही है. ग्रुप ए के इस मुकाबले में भारतीय टीम जीतकर सुपर-4 में जगह बनाना चाहेगी वहीं हांग कांग उलटफेर की कोशिश में रहेगा. यह टीम चौथी बार एशिया कप खेल रही है. 2018 में भी यह टीम इस टूर्नामेंट में भारत के सामने आई थी और तब इसे निराशा ही मिली थी. तब टीम के कप्तान हुआ करते थे अंशुमन रथ. लेकिन अब यह खिलाड़ी हांग कांग से अलग हो चुका है और भारत में करियर बनाने की कोशिशों में लगा हुआ है.
24 साल के अंशुमन रथ 2019 में हांग कांग क्रिकेट से संन्यास लेकर भारत आए थे. उन्होंने सबसे पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए खुद को विदर्भ की टीम के साथ रजिस्टर किया था. फिर वे ओडिशा चले गए. अंशुमन रथ मूल रूप से ओडिशा के ही रहने वाले हैं. हालांकि उनका जन्म हांग कांग में हुआ था. उनके पिता 90 के दशक में कारोबार के लिए हांग कांग गए थे और वहीं बस गए थे.ऐसे में अंशुमन के पास हांग कांग की नागरिकता भी थी. वहां कुछ साल वे खेले भी. भारत में घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए उन्होंने लोकल स्तर पर क्रिकेट खेली और कूलिंग ऑफ पीरियड पूरा किया.
2014 में किया वनडे डेब्यू
भारत के छक्के छुड़ाए
एशिया कप 2018 से पहले बाबर हयात ने कप्तानी छोड़ दी तो अंशुमन रथ को जिम्मेदारी मिली.इस टूर्नामेंट में उन्होंने साथी ओपनर निजाकत खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी की थी. इससे हांग कांग की टीम जीत के करीब पहुंच गई थी. लेकिन 285 रन का पीछा करते हुए वह 26 रन से मैच हार गई.
साल 2022 में रणजी में मिला मौका
उनके नाम 18 वनडे मैच में एक शतक और छह अर्धशतकों की मदद से 52.57 की औसत से 736 रन हैं. वहीं 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 321 रन बनाए. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं.साल 2021 में वे ओडिशा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे. यहां चार मैच में उन्होंने 74 रन बनाए थे. वहीं साल 2022 में उनका रणजी डेब्यू भी हुआ. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 48 रन बनाए थे.