एशिया कप बदल देगा विराट कोहली का करियर, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ठोका बड़ा दावा

एशिया कप बदल देगा विराट कोहली का करियर, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ठोका बड़ा दावा

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे (Team India Tour of England and  West Indies) पर टी20 सीरीज में फतह हासिल करने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया (Team India) एशिया कप (Asia Cup) में भी अपना रूतबा कायम रखना चाहेगी. लेकिन एशिया कप के लिए टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और इंजरी से उबरने वाले केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों की वापसी होगी. ऐसे में एशिया कप के दौरान इन दोनों बल्लेबाजों पर सभी फैंस की ज्यादा निगाहें होंगी. पिछले करीब तीन साल से शतक को तरसने वाले विराट कोहली पर अब सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. जिसके चलते पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि एशिया कप कोहली के करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है और ये उनका करियर भी बदल सकता है.

 

एशिया कप बदल सकता है कोहली का करियर 
अपने यूट्यूब चैनल पर 33 साल के कनेरिया ने कोहली को लेकर कहा, "एशिया कप विराट कोहली के करियर को बदल देगा. अपने करियर को लंबा खींचने के लिए ये टूर्नामेंट उनके लिए महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा है कि अगर कोहली रन नहीं बनाते हैं तो वह टीम पर भारी बोझ हैं. इसलिए उसे ध्यान से सोचने की जरूरत है कि वह वापसी कैसे कर सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अय्यर, सैमसन और गिल जैसे अन्य युवा बल्लेबाज उनकी जगह पर खेलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं."

 

नम्बर 4 पर बल्लेबाजी करें कोहली 
एशिया कप में जहां कई क्रिकेट दिग्गज कोहली को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं. वहीं कनेरिया ने उनके बल्लेबाजी नंबर को लेकर कहा, "ओपनिंग रोहित शर्मा और केएल राहुल ही करें. लेकिन मैं सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर रखूंगा और उसके बाद कोहली को. कोहली को सेट होने और ध्यान से खेलने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए."

 

बता दें कि 7 बार एशिया कप पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन बनकर उतरेगी. पिछली बार एशिया कप पर भारत ने कब्जा जमाया था. जिसके चलते इस बार भारत पर खिताब बचाने का दबाव होगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में होगी. जिसकी आधिकारिक मेजबानी श्रीलंका करेगा.